कोटपूतली (जयपुर). राजधानी जयपुर के कोटपुतली में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बसों की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में बस चालक की मौत हो गई. वहीं, घायलों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना प्रागपुरा थाना इलाके की है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रागपुरा थाना इलाके में अलसुबह हुआ है. हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी रोडवेज बस हरिद्वार से अजमेर जा रही थी. प्रागपुरा थाना इलाके के मंगलावाली प्याऊ के पास पहुंचने पर आगे चल रही निजी बस ने ब्रेक लगा दिया, जिससे रोडवेज बस उसमें जा घुसी. हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि अन्य करीब 20 सवारियां घायल हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और पेट्रोलिंगकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.