जयपुर. राजधानी जयपुर के निजी कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में छात्रा पर हमला (Attack on girl student in girls college) करने का मामला सामने आया है. दो लड़कियों ने प्रथम वर्ष की छात्रा का गला दबोचा और फिर ब्लेड से कट लगा दिए. छात्रा ने खुद को बचाने के लिए शोर-शराबा मचाया तो हमला करने वाली लड़कियां फरार हो गई. इसके बाद घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना जयपुर के गांधीनगर स्थित एक निजी गर्ल्स पीजी कॉलेज की घटना है. घायल छात्रा की ओर से गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस हमला करने वाली लड़कियों की तलाश कर रही है. गांधीनगर थाने के एएसआई ईश्वर सिंह के मुताबिक करधनी इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है. 8 मार्च को वह अपने कॉलेज पहुंची थी और क्लास कर रही थी. इस दौरान छात्रा टॉयलेट में गई तो पीछे से दो लड़कियों ने उसे दबोच लिया और उस पर जानलेवा हमला (Attack on girl student in girls college) कर दिया.
पढ़ें- चूरू में 12 वीं की छात्रा से कैफे में गैंगरेप, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
ईश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने छात्रा के हाथ पीछे दबा दिए और दूसरी लड़की ने गला दबोच लिया. हमला करने वाली लड़कियों में से एक ने ब्लेड निकाल कर छात्रा पर हमला कर दिया. छात्रा ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो उसके हाथों पर कई जगह कट लगा दिए. छात्रा खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगी तो हमला करने वाली लड़कियां मौके से भाग निकली. इसके बाद कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस के बताया कि छात्रा और उसके दोस्त को पिछले कई दिनों से सोशल साइट्स पर धमकियां मिल रही थी और अश्लील मैसेज भी आ रहे थे. इसकी शिकायत पीड़िता ने करधनी थाने में की थी. इसके बाद छात्राओं ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़कियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.