ETV Bharat / city

मोहर्रम व अनंत चतुर्दशी पर शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश - राजस्थान में त्यौहार

मोहर्रम और अनंत चतुर्दशी पर्व पर कोरोना का साया मंडराया हुआ है. ऐसे में गृह विभाग ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों की पालना को लेकर आदेश जारी किए हैं. साथ ही शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है.

State Government Orders, State Government Guidelines
शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. राज्य में 30 अगस्त को मोहर्रम और 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गृह विभाग ने दोनों अहम पर्व को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही त्योहार पर सभी कौम शांति सौहार्द में त्यौहार बनाएं रखने की अपील आमजन से की.

वहीं त्योहारों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी भी रहेगी.दरअसल इन त्योहारों के दौरान शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो सकती हैं.

शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश

पढ़ें- सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द

ऐसे में मोहर्रम और अनंत चतुर्दशी के त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी सावधानी और एहतियात बनाए रखने के निर्देश दिए. इसको लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल के तैनाती के आदेश जारी हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जयपुर. राज्य में 30 अगस्त को मोहर्रम और 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गृह विभाग ने दोनों अहम पर्व को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही त्योहार पर सभी कौम शांति सौहार्द में त्यौहार बनाएं रखने की अपील आमजन से की.

वहीं त्योहारों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी भी रहेगी.दरअसल इन त्योहारों के दौरान शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो सकती हैं.

शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश

पढ़ें- सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द

ऐसे में मोहर्रम और अनंत चतुर्दशी के त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी सावधानी और एहतियात बनाए रखने के निर्देश दिए. इसको लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल के तैनाती के आदेश जारी हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.