जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में 31 अगस्त की देर रात आपसी रंजिश के चलते दो हिस्ट्रीशीटर के बीच मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत खटीक की गुरुवार को SMS अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस पूरे प्रकरण में एक शातिर बदमाश फरार चल रहा है, जिसका हरियाणा या उत्तर प्रदेश में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बदमाश के हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. संभावना जताया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लाया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर : वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक जख्मी
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि 4 दिन पहले झालाना में हिस्ट्रीशीटर ऋषि ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत खटीक पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसके ऊपर 4 गोलियां मार दी. जिसमें से एक गोली मिस हो गई और 3 गोलियां इंद्रजीत खटीक के शरीर में लगी. इंद्रजीत को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. SMS अस्पताल में उसकी हालत लगातार स्थिर बनी हुई थी. गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान इंद्रजीत ने दम तोड़ दिया.
प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से 2 दिन पहले हमलावर ऋषि और इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक उपलब्ध कराने वाले आकाश नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल बरामद की गई है.
राहुल जैन ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में एक अंतर्राज्यीय बदमाश का नाम भी सामने आया है जो फरार चल रहा है. इलाज के दौरान इंद्रजीत की मौत हो जाने पर पुलिस ने प्रकरण में हत्या की धारा भी जोड़ दी है.