हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) 30 मई को मनाया जाता है, इससे जुड़ी 10 खास बातें-
- हिंदी पत्रकारिता के लिए 30 मई को बहुत अहम दिन माना जाता है.
- 30 मई 1826 को भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper) निकला था.
- इसीलिए इस दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) मनाया जाता है.
- कोलकाला (Kolkata) से प्रकाशित इस अखबार का नाम 'उदन्त मार्तण्ड' था.
- 'उदन्त मार्तण्ड' एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था.
- इसके पहले प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल थे.
- 'उदन्त मार्तण्ड' हर सप्ताह मंगलवार के दिन छपता था.
- इस अखबार के पहले संस्करण की कुल 500 प्रतियां छापी गई थीं.
- 19 महीने बाद ही इस अखबार को वित्तीय संकट के चलते बंद करना पड़ा था.
- दिल्ली का पहला हिंदी समाचार पत्र 'वीर अर्जुन' सन 1938 में छपा था.