जयपुर. राजधानी में शुक्रवार देर शाम को गांधी सर्किल के पास शराब के नशे में धुत एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शराब के नशे में धुत होकर युवती ने अपनी कार को सड़क पर ही रोक दिया और फिर कार का गेट खोल उससे बाहर निकल लोगों को पहले जमकर अपशब्द कहे. वहीं, इसके बाद युवती ने फोटो खींच रहे लोगों के पास जाकर भी उन्हें अपशब्द कहे.
सफेद गाड़ी, आंखों पर गुलाबी चश्मा और सड़क पर रैंप वॉक करती हुई जो युवती आपको वीडियो में दिखाई दे रही है वह कोई मॉडल नहीं है, बल्कि शराब के नशे में धुत राजधानी की सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली एक युवती है.
बता दें कि युवती ने गांधी सर्किल के पास 2 से 3 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पहले तो लोगों को गालियां दी, फिर बाद में खुद ही फोटो खींचने वाले और वीडियो बनाने वाले लोगों को विभिन्न तरह के पोज देने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवती अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकली.