जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सड़क पर गिरे छात्र को रौंदते हुए चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर बच्चे को बेसुध खून से लथपथ देखकर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार को मुरलीपुरा स्थित कैडिया पैलेस के पास हुआ. जिसमें 14 वर्षीय छात्र हिमेश कुमावत की दुर्घटना में मौत हो गई. हिमेश 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि छात्र गुरुवार को साइकिल पर निकला तब उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उसके टक्कर मारते हुए रौंद दिया.
पढ़ें- भरतपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का VIDEO VIRAL
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर गश्त कर रही पुलिस की चेतक भी पहुंची और गंभीर घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, पूरा दर्दनाक हादसे पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.