जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल के बीच प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुचारू बनी रहे और कोई भी कानून को हाथ में लेकर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ना करे, इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने सभी रेंज आईजी और सभी जिलों के एसपी से बात कर कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले समाज कंटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही प्रदेश में सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सामान्य है. प्रदेश में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे उसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. सभी जिला पुलिस को शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले और कानून को हाथ में लेने वाले समाज कंटकों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया करवाया गया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा
इन जिलों में भेजे गए डीआईजी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी...
प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को सुचारू बनाए रखने के लिए और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कुछ संवेदनशील जिले चिन्हित किए हैं. ऐसे ही कुछ संवेदनशील जिलों में पुलिस मुख्यालय से डीआईजी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को भेजा गया है. जो कानून व्यवस्था की लगातार समीक्षा करेंगे और साथ ही जिन जिलों में उन्हें भेजा गया है वहां की कानून व्यवस्था को देखेंगे. पुलिस मुख्यालय से 4 आईपीएस अधिकारी और दो आरपीएस अधिकारियों को 3 संवेदनशील जिलों में भेजा गया है.
- डीआईजी अंशुमान भोमिया और एडिशनल एसपी आसाराम को दौसा
- डीआईजी सत्येंद्र सिंह और एडिशनल एसपी हनुमान मीणा को करौली
- आईपीएस विकास कुमार और आईपीएस पुष्पेंद्र सोलंकी को भरतपुर भेजा गया है