ETV Bharat / city

प्रतिदिन 10 पुलिसकर्मियों को अपने पास बुला उनकी समस्या सुनते हैं आला अधिकारी - Jaipur Police

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक नवाचार किया गया है. पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर या पारिवारिक स्तर पर होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया जा रहा है.

Jaipur News,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:10 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से एक नवाचार किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर या पारिवारिक स्तर पर होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया जा रहा है. जहां पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है.

पुलिसकर्मियों को अपने पास बुला उनकी समस्या सुनते हैं आला अधिकारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के अधिकारियों को प्रतिदिन 10 की संख्या में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया जा रहा है. इसमें जयपुर पुलिस लाइन, जयपुर ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पढ़ें- जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है और समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित डीसीपी को निर्देशित किया जा रहा है. इसके साथ ही यदि कोई पुलिसकर्मी कार्यस्थल से लेकर किसी प्रकार का कोई सुझाव दे रहा है तो उस पर भी आला अधिकारी की ओर से अमल किया जा रहा है.

ज्यादातर समस्याएं जमीन और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि अब तक करीब 200 पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझाव को जाना गया है. अधिकतर पुलिसकर्मियों को जमीन से जुड़े हुए मामलों को लेकर समस्या है. पुलिसकर्मियों की जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कब्जा कर लिया गया और शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकरण में जांच धीमी गति से चल रही है. इस प्रकार की अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी अपने बच्चों की पढ़ाई और कोचिंग को लेकर भी परेशान हैं. इन तमाम समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से एक नवाचार किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर या पारिवारिक स्तर पर होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया जा रहा है. जहां पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है.

पुलिसकर्मियों को अपने पास बुला उनकी समस्या सुनते हैं आला अधिकारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के अधिकारियों को प्रतिदिन 10 की संख्या में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय बुलाया जा रहा है. इसमें जयपुर पुलिस लाइन, जयपुर ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पढ़ें- जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है और समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित डीसीपी को निर्देशित किया जा रहा है. इसके साथ ही यदि कोई पुलिसकर्मी कार्यस्थल से लेकर किसी प्रकार का कोई सुझाव दे रहा है तो उस पर भी आला अधिकारी की ओर से अमल किया जा रहा है.

ज्यादातर समस्याएं जमीन और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि अब तक करीब 200 पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझाव को जाना गया है. अधिकतर पुलिसकर्मियों को जमीन से जुड़े हुए मामलों को लेकर समस्या है. पुलिसकर्मियों की जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कब्जा कर लिया गया और शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकरण में जांच धीमी गति से चल रही है. इस प्रकार की अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी अपने बच्चों की पढ़ाई और कोचिंग को लेकर भी परेशान हैं. इन तमाम समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.