बलरामपुर: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और एंटी टेरर स्क्वॉड ने धौला कुआं से बीती रात आईएसआईएस आतंकी संगठन के एक आतंकी अबुल युसूफ को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किए गए जगह से आईईडी का जखीरा भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही सूत्रों से मिल रहे इनपुट के आधार यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है. दिल्ली में पकड़े गए आतंकी के इनपुट के बाद जिले का एक गांव सील कर दिया गया है.
एक गांव सील
दिल्ली में पकड़े गए आतंकी के इनपुट के बाद जिले का एक गांव सील कर दिया गया है. उतरौला कोतवाली क्षेत्र का बढ़या भैसारी गांव सील किया गया है. सूत्र के मुताबिक दिल्ली पुलिस व एटीएस की टीम गांव में पहुंच गई है. गांव की मस्जिद पर पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी जा रही है. गांव में मीडिया सहित किसी के भी जाने पर रोक लगा दी गई है.
पढ़ें- दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी
इस बाबत जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. जिले के सभी 41 बॉर्डर पॉइंट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद होकर चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही इस जिले के एसपी देव रंजन वर्मा द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. इसके तहत नेपाल सीमा से जुड़े सभी 11 पॉइंट पर पुलिस बल मौजूद होकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है.
आतंकी यूसुफ के बलरामपुर से तार जुड़े होने की बात को अभी कोई आधिकारिक पुष्टि करता दिखाई नहीं दे रहा है. ईटीवी भारत के संवाददाता योगेन त्रिपाठी ने देवीपाटन रेंज के डीआईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह व एसपी देव रंजन वर्मा व अन्य आला अधिकारियों से बात की है, जबकि कोई भी अधिकारी इस तरह के किसी इनपुट के तार जिले से जुड़े होने से इनकार कर रहे हैं.