जयपुर. आमेर में अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित की जा रही थी. नाई की थड़ी इलाके में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों के खिलाफ हेरिटेज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है. कई दिनों से हेरिटेज नगर निगम को शिकायतें मिल रही थी. मौके पर मीट दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर संचालन करते पाए गए.
पढ़ें: पति ने Facebook पर फोटो अपलोड कर की अश्लील टिप्पणी, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला
नगर निगम की अचानक हुई कार्रवाई को देखकर अवैध मीट दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया. नगर निगम की टीम को कार्रवाई करते हुए देखकर कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले. कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने अवैध मीट की दुकानों से 100 मुर्गे, मछलियां और अन्य सामान भी जब्त किया है. पशुधन सहायक सियाराम मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके पर कई दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित पाई गई, कई दुकाने नियमों के अनुसार नहीं चल रही थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में काफी संख्या में अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं. जिनकी वजह से आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकान संचालक गंदगी को भी खुले में डाल देते हैं, जिसकी वजह से इलाके में बदबू फैली रहती है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. काफी समय से नगर निगम को अवैध मीट की दुकानों की शिकायतें की जा रही थी. काफी शिकायतों के बाद अब निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है.