जयपुर. एक ओर राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक की हलचल दिखाई दे रही है, तो दूसरी ओर इस राजनीतिक हलचल की शुरुआत अपने इस्तीफे से करने वाले पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी गुरुवार देर रात अहमदाबाद से जयपुर पहुंचेंगे. हेमाराम स्वास्थ्य कारणों के चलते अहमदाबाद गए हुए थे. वैसे भी हेमाराम चौधरी को स्पीकर सीपी जोशी ने ही लॉकडाउन खुलने के 7 दिन में इस्तीफे को लेकर स्थिति साफ करने को कहा था.
ऐसे में माना जा रहा है कि हेमाराम चौधरी शुक्रवार या शनिवार को स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात कर अपने इस्तीफे को लेकर स्थिति साफ करें, लेकिन गुरुवार देर रात जयपुर पहुंचने के बाद हेमाराम चौधरी का शुक्रवार को सचिन पायलट से मुलाकात का कार्यक्रम है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि हेमाराम प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात करेंगे, जो हेमाराम की मुलाकात मुख्यमंत्री से भी करवा सकते हैं.
इन तीनों महत्वपूर्ण मुलाकातों के बाद ही तय होगा कि हेमाराम चौधरी अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या नहीं. हालांकि अब तक हेमाराम चौधरी इस्तीफा वापस नहीं लेने की बात पर अड़े हैं. बता दें कि हेमाराम चौधरी ने 18 मई को अपने विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं होने से नाराज होकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही उन्हें मनाने के प्रयास हो रहे हैं. खुद गोविंद सिंह डोटासरा उन्हें मनाने का प्रयास कर चुके हैं.