जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां नवंबर में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे, तो वहीं अब दिसंबर की शुरुआत में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास होने लग गया है. वहीं गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक दिन में शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर तक जा रहा है. जिससे आमजन को दिसंबर में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित अन्य कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर ही दर्ज किया गया है.
दिन का आलम यह है, कि जो लोग दिसंबर में सर्दी से बचने के लिए पूरे दिन धूप में बैठते थे, वह अब धूप सेकने से भी बचते हैं. हालांकि इन शहरों में सूरज ढलने के साथ ही तापमान तेजी से नीचे आ जाता है और रात का तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच के अंतर्गत रहता है. बता दें कि दिसंबर माह में दिन की गर्मी ने अपने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों का तापमान इस दिसंबर पिछले सालों से काफी अधिक दर्ज किया गया है.
जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान दिसंबर के ऑल टाइम रिकॉर्ड के बराबर जा पहुंचा है. जैसलमेर में इससे पहले 1963 में दिसंबर के दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा जोधपुर में 2009 के बाद इस साल दिन का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले 2008 में 34. 8 डिग्री दर्ज किया गया था. राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिन का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अजमेर में 32.5, कोटा में 30 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- CM गहलोत का मोदी सरकार पर तीखा हमला, Tweet कर कहा- 'असंवैधानिक' तरीके से पास करवाए कृषि कानून
प्रदेश में दिसंबर का तापमान...
- 1963-- 33.6 डिग्री
- 2009 -- 29.8 डिग्री
- 2010-- 28.3 डिग्री
- 2011 -- 32.2 डिग्री
- 2012 -- 30.4 डिग्री
- 2013-- 30.8 डिग्री
- 2014-- 32.4 डिग्री
- 2015-- 32.5 डिग्री
- 2016-- 33.2 डिग्री
- 2017-- 29.7 डिग्री
- 2018-- 30.5 डिग्री
- 2019-- 28.5 डिग्री
- 2020-- 33.6 डिग्री