ETV Bharat / city

विधायक भंवरलाल शर्मा की चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को सुनवाई, महेश जोशी से कोर्ट ने मांगा जवाब - Rajasthan High Court Order

राजस्थान हाईकोर्ट ने विधायक भंवरलाल शर्मा की चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को सुनवाई करना तय की गई है. साथ ही अदालत ने SOG की 2 FIR को लेकर पेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है.

Petition of MLA Bhanwarlal Sharma,  Rajasthan High Court Order
विधायक भंवरलाल शर्मा
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधायक भंवरलाल शर्मा की ओर से एसओजी और एसीबी में दर्ज मामलों के खिलाफ पेश चारों याचिकाओं पर एक साथ 13 अगस्त को सुनवाई करना तय किया है. इसके साथ ही अदालत ने एसओजी की 2 एफआईआर को लेकर पेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है. न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यह आदेश भंवरलाल शर्मा की आपराधिक याचिकाओं पर दिए.

विधायक भंवरलाल शर्मा की चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को सुनवाई

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि एक ही घटना को लेकर एसओजी ने नियमों के खिलाफ जाकर अलग-अलग FIR दर्ज की है. इसके अलावा एसओजी के पास केवल सोशल मीडिया पर चली ऑडियो क्लिप है, जिसे आधार बनाकर याचिकाकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसलिए FIR को रद्द किया जाए या मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए.

पढ़ें- विधायकों के वेतन रोकने के लिए उचित प्राधिकारी के समक्ष रखें अभ्यावेदन: HC

वहीं, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि प्रकरण को लेकर एसओजी में दर्ज तीनों मामलों में आईपीसी की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का अपराध साबित नहीं हुआ है. मामले में सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का प्रकरण बन रहा है. ऐसे में याचिका को सारहीन बताते हुए खारिज किया जाए.

सुनवाई के दौरान अदालत के सामने आया कि मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश दो अन्य याचिकाओं पर आगामी दिनों में सुनवाई होनी है. इस पर एकलपीठ ने चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को एक साथ सुनवाई करना तय करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधायक भंवरलाल शर्मा की ओर से एसओजी और एसीबी में दर्ज मामलों के खिलाफ पेश चारों याचिकाओं पर एक साथ 13 अगस्त को सुनवाई करना तय किया है. इसके साथ ही अदालत ने एसओजी की 2 एफआईआर को लेकर पेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है. न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यह आदेश भंवरलाल शर्मा की आपराधिक याचिकाओं पर दिए.

विधायक भंवरलाल शर्मा की चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को सुनवाई

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि एक ही घटना को लेकर एसओजी ने नियमों के खिलाफ जाकर अलग-अलग FIR दर्ज की है. इसके अलावा एसओजी के पास केवल सोशल मीडिया पर चली ऑडियो क्लिप है, जिसे आधार बनाकर याचिकाकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसलिए FIR को रद्द किया जाए या मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए.

पढ़ें- विधायकों के वेतन रोकने के लिए उचित प्राधिकारी के समक्ष रखें अभ्यावेदन: HC

वहीं, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि प्रकरण को लेकर एसओजी में दर्ज तीनों मामलों में आईपीसी की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का अपराध साबित नहीं हुआ है. मामले में सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का प्रकरण बन रहा है. ऐसे में याचिका को सारहीन बताते हुए खारिज किया जाए.

सुनवाई के दौरान अदालत के सामने आया कि मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश दो अन्य याचिकाओं पर आगामी दिनों में सुनवाई होनी है. इस पर एकलपीठ ने चारों याचिकाओं पर 13 अगस्त को एक साथ सुनवाई करना तय करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.