ETV Bharat / city

जयपुर : 15 फीट की दूरी के बीच VC से हो रही सुनवाई... - sc-st court

सोमवार को SC-ST मामलों की विशेष अदालत में सुनवाई के तरीके को लेकर रोचक नजारा देखने को मिला. पीठासीन अधिकारी अपने निजी कक्ष में बैठकर उसी कमरे में मौजूद वकील से मोबाइल के जरिए बहस सुन रही थी. पीठासीन अधिकारी और संबंधित वकील के बीच की दूरी इतनी ही थी कि यदि वकील थोड़ा तेज बोलते तो पीठासीन अधिकारी को वैसे ही बहस सुनाई दे जाती.

sc-st court,  hearing from vc in sc-st court
हाईकोर्ट में वीसी से सुनवाई
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट सहित प्रदेश की निचली अदालतों में कामकाज प्रभावित चल रहा है. अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई की जा रही है. निचली अदालतों में वकीलो की ओर से वीसी के साथ ही अदालत में पेश होकर भी बहस की जा रही है. वहीं, सोमवार को SC-ST मामलों की विशेष अदालत में सुनवाई के तरीके को लेकर रोचक नजारा देखने को मिला.

पढ़ें: विधायक गुंजल की पत्नी के लिए मास्टर प्लान कुर्बान, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

मुकदमों की सुनवाई के दौरान पीठासीन अधिकारी अपने निजी कक्ष में बैठकर वीसी के जरिए मामलों की सुनवाई कर रही थी. जबकि प्रकरण के जुड़े वकील पीठासीन अधिकारी के समक्ष अदालत कक्ष में खड़े होकर मोबाइल से वीसी के जरिए अपना पक्ष रख रहे थे. इस दौरान कोर्ट का एक कर्मचारी पीठासीन अधिकारी के सामने उनके मोबाइल को लेकर खड़ा रहा और पीठासीन अधिकारी उसमें देखते हुए वकील की बहस सुनती रही.

हालांकि पीठासीन अधिकारी और संबंधित वकील के बीच की दूरी इतनी ही थी कि यदि वकील थोड़ा तेज बोलते तो पीठासीन अधिकारी को वैसे ही बहस सुनाई दे जाती. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में वीसी के साथ-साथ व्यक्तिगत उपस्थिति में भी मुकदमों की बहस सुनी जा रही है, लेकिन इस तरह की सुनवाई कहीं ना कहीं न्याय की गरिमा के विपरीत जा रही है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट सहित प्रदेश की निचली अदालतों में कामकाज प्रभावित चल रहा है. अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई की जा रही है. निचली अदालतों में वकीलो की ओर से वीसी के साथ ही अदालत में पेश होकर भी बहस की जा रही है. वहीं, सोमवार को SC-ST मामलों की विशेष अदालत में सुनवाई के तरीके को लेकर रोचक नजारा देखने को मिला.

पढ़ें: विधायक गुंजल की पत्नी के लिए मास्टर प्लान कुर्बान, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

मुकदमों की सुनवाई के दौरान पीठासीन अधिकारी अपने निजी कक्ष में बैठकर वीसी के जरिए मामलों की सुनवाई कर रही थी. जबकि प्रकरण के जुड़े वकील पीठासीन अधिकारी के समक्ष अदालत कक्ष में खड़े होकर मोबाइल से वीसी के जरिए अपना पक्ष रख रहे थे. इस दौरान कोर्ट का एक कर्मचारी पीठासीन अधिकारी के सामने उनके मोबाइल को लेकर खड़ा रहा और पीठासीन अधिकारी उसमें देखते हुए वकील की बहस सुनती रही.

हालांकि पीठासीन अधिकारी और संबंधित वकील के बीच की दूरी इतनी ही थी कि यदि वकील थोड़ा तेज बोलते तो पीठासीन अधिकारी को वैसे ही बहस सुनाई दे जाती. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में वीसी के साथ-साथ व्यक्तिगत उपस्थिति में भी मुकदमों की बहस सुनी जा रही है, लेकिन इस तरह की सुनवाई कहीं ना कहीं न्याय की गरिमा के विपरीत जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.