ETV Bharat / city

मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है. लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये सेवा शुरू की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा के मुताबिक मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को लाभ मिला है.

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन, Rajasthan News
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से मिल रहा लाभ
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:22 PM IST

जयपुर. लाॅकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है. अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज इसका लाभ ले चुके हैं.

पढ़ें: राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने और जाने के लिए साढ़े 18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, जयपुर से जाएंगे ढाई लाख लोग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा बताया कि लाॅकडाउन को दौरान लोगों को जांच और दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है. मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरुआत होने से लेकर शुक्रवार तक जयपुर जिला प्रथम शहरी क्षेत्र में 11467 लोगों की जांच और उपचार कर दवाइयां दी गई हैंं.

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन, Rajasthan News
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से महिलाओं को भी मिल रहा लाभ

शुक्रवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए गए शिविरों में 376 पुरुष, 323 महिलाएं और 91 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया. मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए नादिरों की मस्जिद में 118, गौसियाका मोहल्ला वार्ड 73 में 169, मुकेश नगर वार्ड 62 में 280, नाहरगढ़ थाना रोड में 83, सुभाष चौक में 76 और ईदगााह में 64 रोगियों सहित कुल 790 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया.

पढ़ें: राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

जयपुर जिला प्रथम में शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 6 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से लोगों की जांच और उपचार किया गया. इनमें पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल रहे. इन मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच और उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जा रही है.

सीएमएचओ (जयपुर प्रथम) डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए लोगों को अस्पताल पहुचने में परेशानी संभव है, ऐसे क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की गई है.

जयपुर. लाॅकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है. अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज इसका लाभ ले चुके हैं.

पढ़ें: राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने और जाने के लिए साढ़े 18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, जयपुर से जाएंगे ढाई लाख लोग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा बताया कि लाॅकडाउन को दौरान लोगों को जांच और दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है. मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरुआत होने से लेकर शुक्रवार तक जयपुर जिला प्रथम शहरी क्षेत्र में 11467 लोगों की जांच और उपचार कर दवाइयां दी गई हैंं.

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन, Rajasthan News
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से महिलाओं को भी मिल रहा लाभ

शुक्रवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए गए शिविरों में 376 पुरुष, 323 महिलाएं और 91 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया. मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए नादिरों की मस्जिद में 118, गौसियाका मोहल्ला वार्ड 73 में 169, मुकेश नगर वार्ड 62 में 280, नाहरगढ़ थाना रोड में 83, सुभाष चौक में 76 और ईदगााह में 64 रोगियों सहित कुल 790 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया.

पढ़ें: राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

जयपुर जिला प्रथम में शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 6 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से लोगों की जांच और उपचार किया गया. इनमें पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल रहे. इन मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच और उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जा रही है.

सीएमएचओ (जयपुर प्रथम) डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए लोगों को अस्पताल पहुचने में परेशानी संभव है, ऐसे क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.