ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया RUHS अस्पताल का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ली जानकारी - राजस्थान आरयूएचएस अस्पताल

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को आरयूएचएस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से कुशल क्षेम पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

रघु शर्मा का आरयूएचएस अस्पताल दौरा, Raghu Sharma visits RUHS hospital
रघु शर्मा का आरयूएचएस अस्पताल दौरा
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:33 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को आरयूएचएस अस्पताल परिसर स्थित विभिन्न वार्डों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से कुशल क्षेम पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

दरअसल, चिकित्सा मंत्री स्वयं पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद लगातार अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर बनाए जा रहे नए 70 आईसीयू बेड का भी अवलोकन किया. वर्तमान में आरयूएचएस अस्पताल में 135 आईसीयू बेड हैं.

उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल को 70 और नए बेड मिल जाएंगे और आईसीयू बेडों की संख्या 205 हो जाएगी. रघु शर्मा ने आगे बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 1200 ऑक्सीजन बेड हैं और कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. मंत्री ने आरयूएचएस में कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया और वहां उपचार ले रहे मरीजो से बातचीत कर उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी मरीजों ने उपचार व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की.

पढ़ेंः राजस्थान ऑडियो वायरल मामला: मंत्री ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

उन्होंने ऑक्सीजन प्लान्ट का भी अवलोकन किया. इस दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल सुधीर भंडारी, आरयूएचएच के अधीक्षक अजीत सिंह सहित कई चिकित्सक और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को आरयूएचएस अस्पताल परिसर स्थित विभिन्न वार्डों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से कुशल क्षेम पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

दरअसल, चिकित्सा मंत्री स्वयं पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद लगातार अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर बनाए जा रहे नए 70 आईसीयू बेड का भी अवलोकन किया. वर्तमान में आरयूएचएस अस्पताल में 135 आईसीयू बेड हैं.

उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल को 70 और नए बेड मिल जाएंगे और आईसीयू बेडों की संख्या 205 हो जाएगी. रघु शर्मा ने आगे बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 1200 ऑक्सीजन बेड हैं और कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. मंत्री ने आरयूएचएस में कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया और वहां उपचार ले रहे मरीजो से बातचीत कर उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी मरीजों ने उपचार व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की.

पढ़ेंः राजस्थान ऑडियो वायरल मामला: मंत्री ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

उन्होंने ऑक्सीजन प्लान्ट का भी अवलोकन किया. इस दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल सुधीर भंडारी, आरयूएचएच के अधीक्षक अजीत सिंह सहित कई चिकित्सक और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.