जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 17,155 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. कोरोना के कारण प्रदेश में अब तक 4239 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल 5,98,001 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 138 | 07 | 06 | 00 |
जयपुर | 1742 | 129 | 33 | 0 |
जोधपुर | 247 | 240 | 14 | 7 |
उदयपुर | 1039 | 96 | 08 | 0 |
बीकानेर | 226 | 196 | 18 | 15 |
भरतपुर | 33 | 0 | 0 | 1 |
कोटा | 277 | 10 | 0 | 0 |
प्रदेशभर के आंकड़े
- प्रदेश में 11623 सामान्य बेड मौजूद, इनमें से 6731 बेड खाली
- प्रदेश में 16266 ऑक्सीजन बेड मौजूद, 1618 बेड मौजूदा समय में खाली
- प्रदेश में 2782 आईसीयू बेड मौजूद, इनमें से 263 खाली
- प्रदेश में 2097 वेंटिलेटर मौजूद, 140 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
- 30 अप्रैल को 17155 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 598001 पहुंचा
- अब तक प्रदेश में 4239 मरीजों की हुई मौत
प्रदेश में वैक्सीनेशन
- 30 अप्रैल को 72422 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन
- अब तक 12985442 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
जयपुर में सबसे अधिक मौतें
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 155 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. सबसे अधिक 40 मौत जयपुर में और 38 मौत जोधपुर जिले से दर्ज की गई है. इसके अलावा अजमेर से 3, अलवर से 6, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 3, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 7, बूंदी से 3, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 2, दोसा से 2, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 3, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 2, कोटा से 4, नागौर से 2, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 5, सिरोही से 3, टोंक से 4 और उदयपुर से 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.