ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - राजस्थान कोरोना

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली, यहां जानिये पूरा लेखा जोखा...

health facility for covid 19 patients
कितना सतर्क है राजस्थान
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 11:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना का कोहराम जारी है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 15,355 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में इस बीमारी के कारण 3527 मरीज दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,98,628 पर पहुंच गई है. शनिवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और बीकानेर जिलों से देखने को मिले हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मौत जोधपुर और जयपुर में दर्ज की गई है.

health facility for covid 19 patients
प्रदेश में कोरोना के मामले...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

पढ़ें : राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

प्रदेशभर के आंकड़ें यू समझें...

  • प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 15,436
  • करीब 12,876 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2,432
  • 878 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1,749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 356 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
    health facility for covid 19 patients
    प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति...

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति...

  • अब तक प्रदेश में कुल 4,98,628 संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3,527 मरीजों की मौत
  • प्रदेश में 24 अप्रैल को 1,86,147 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
  • अब तक प्रदेश में कुल 1,22,43,631 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

भरतपुर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या- (कुल 60, खाली 59)
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी- (11.2 टन लिक्विड ऑक्सीजन रिजर्व और रोजाना होने वाली खपत करीब 250 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या- कुल बेड की संख्या करीब 180, खाली बेड की संख्या 58

बीकानेर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • कोविड अस्पताल
  • कुल बेड- 525
  • भर्ती मरीज - 252
  • आईसीयू में भर्ती - 64
  • वेंटिलेटर/बाईपेप पर - 49
  • रिक्त बेड -273

कोटा में उपलब्ध सुविधाएं...

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या - कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, (99 मेडिकल कॉलेज, 37 खाली)
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक - (कुल क्षमता : सिलेंडर - खपत 3101, सिलेंडर बारां, बूंदी व झालावाड़ भी जा रही है)
  • उपलब्ध बेड की संख्या - (कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1479 - खाली बेड की संख्या 413
  • ऑक्सीजन बेड 885 - एक भी खाली नहीं

अजमेर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • 16 हॉस्पिटल में 3690 बेड कोरोना मरीजों के लिए 1468 रिजर्व
  • इनमें 961 बेड पर ही ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा
  • जेएलएन अस्पताल में 1428 बेड में 598 सामान्य बेड
  • 120 बेड पर है वेंटिलेटर की सुविधा
  • ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड हैं फूल

जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना का कोहराम जारी है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 15,355 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में इस बीमारी के कारण 3527 मरीज दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,98,628 पर पहुंच गई है. शनिवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और बीकानेर जिलों से देखने को मिले हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मौत जोधपुर और जयपुर में दर्ज की गई है.

health facility for covid 19 patients
प्रदेश में कोरोना के मामले...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

पढ़ें : राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

प्रदेशभर के आंकड़ें यू समझें...

  • प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 15,436
  • करीब 12,876 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2,432
  • 878 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1,749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 356 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
    health facility for covid 19 patients
    प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति...

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति...

  • अब तक प्रदेश में कुल 4,98,628 संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3,527 मरीजों की मौत
  • प्रदेश में 24 अप्रैल को 1,86,147 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
  • अब तक प्रदेश में कुल 1,22,43,631 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

भरतपुर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या- (कुल 60, खाली 59)
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी- (11.2 टन लिक्विड ऑक्सीजन रिजर्व और रोजाना होने वाली खपत करीब 250 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या- कुल बेड की संख्या करीब 180, खाली बेड की संख्या 58

बीकानेर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • कोविड अस्पताल
  • कुल बेड- 525
  • भर्ती मरीज - 252
  • आईसीयू में भर्ती - 64
  • वेंटिलेटर/बाईपेप पर - 49
  • रिक्त बेड -273

कोटा में उपलब्ध सुविधाएं...

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या - कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, (99 मेडिकल कॉलेज, 37 खाली)
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक - (कुल क्षमता : सिलेंडर - खपत 3101, सिलेंडर बारां, बूंदी व झालावाड़ भी जा रही है)
  • उपलब्ध बेड की संख्या - (कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1479 - खाली बेड की संख्या 413
  • ऑक्सीजन बेड 885 - एक भी खाली नहीं

अजमेर में उपलब्ध सुविधाएं...

  • 16 हॉस्पिटल में 3690 बेड कोरोना मरीजों के लिए 1468 रिजर्व
  • इनमें 961 बेड पर ही ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा
  • जेएलएन अस्पताल में 1428 बेड में 598 सामान्य बेड
  • 120 बेड पर है वेंटिलेटर की सुविधा
  • ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड हैं फूल
Last Updated : Apr 25, 2021, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.