जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में विधायक मदन दिलावर की ओर से हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज हो गई है. लेकिन अब भाजपा कहती है कि याचिका तकनीकी कारणों से खारिज हुई है. उनका कहना है कि इस मामले में वापस कोर्ट की शरण में जाएंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
भाजपा विधायक मदन दिलावर के अनुसार इस मामले में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दिलावर ने कहा कि हाईकोर्ट में याचिका विधानसभा स्पीकर की ओर से याचिका पर सुनवाई और निस्तारण नहीं करने को लेकर लगाई गई थी. लेकिन स्पीकर ने याचिका पूर्व में ही खारिज कर दी थी, इसकी जानकारी अब मिल पाई है. इसी कारण हाईकोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दिया, लेकिन अब नए सिरे से याचिका लगाई जाएगी.
पढ़ें- मदन दिलावर की याचिका खारिज, HC ने नए सिरे से याचिका दायर करने की दी छूट
वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि दिलावर हार नहीं मानने वाले हैं और वे एक बार फिर से याचिका लगाएंगे. पूनिया के अनुसार बीएसपी राष्ट्रीय महामंत्री सतीश मिश्रा ने जो पत्र लिखा है उसमें तमाम तर्क लिखे हुए हैं और उस पर राय लेकर आगे कदम उठाया जाएगा.
सुरजेवाला 3 विधायक लाएंगे तो 13 विधायक चले जाएंगेः पूनिया
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से जल्द ही कांग्रेस विधायक के पास 3 अन्य विधायकों के जुड़ने के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से 3 विधायक यदि फेयर माउंट होटल में विधायकों के साथ शामिल होंगे तो यहां से 13 विधायक वहां चले जाएंगे.