चंडीगढ़/बाड़मेर: हरियाणा के आदमपुर से विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके से हुई है. गौरतलब है कि मंगलवार को कुलदीप बिश्वनोई को वॉटसऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी की पहचान कंवरा राम के रूप में हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विवटर हैंडल से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया है. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है.
क्या है मामला- बता दें कि मंगलवार को विधायक कुलदीप बिश्नोई के मोबाइल पर करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज भेजा गया. जिसमें लिखा है कि सुधर जा वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही तेरे साथ होगा. इस मामले में विधायक के निजी सचिव ने आदमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस बात की पुष्टि रागेश्वरी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कवरा राम को ले गई है.
पढ़ें- Threat Call to Govind Meghwal: कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल को मिली धमकी, मांगे 70 लाख
कौन हैं कुलदीप बिश्नोई? हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति में कद्दावर चेहरा हैं. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक (congress mla kuldeep bishnoi) हैं. कांग्रेस के साथ उनका रिश्ता कभी हां-कभी ना का रहा है. कुलदीप पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. साल 2007 में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस नाम की पार्टी बना ली, लेकिन हजकां का सियासी फायदा उन्हें मिल नहीं सका.साल 2014 में कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया और हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा. लेकिन चुनाव में वो दुष्यंत चौटाला से हार गए. इस हार के बाद उनकी राजनीतिक पार्टी के वजूद पर सवाल उठे. साल 2016 में कांग्रेस के तत्कालीन उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया. तब से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस में ही वरिष्ठ नेता के रूप में काम कर रहे हैं.