जयपुर. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने छात्रसंघ चुनावों के जरिए राजस्थान में जगह तलाशना शुरू कर दिया है. हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का युवा संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इंसो) राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों में (Rajasthan Student Union Election) उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. ये घोषणा दुष्यंत चौटाला ने जयपुर में आयोजित युवा संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कही.
मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाईजेशन का (JJP Student Wing INSO in Rajasthan) शुक्रवार को 20वां स्थापना दिवस समारोह हुआ. समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री सहित इंसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह सहित हरियाणा सरकार के मंत्री विधायक मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली. इस दौरान इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाईजेशन के विस्तार को लेकर चौटाला ने कहा कि जेजेपी इंसो का विस्तार सभी राज्यों में कर रही है.
इसी उद्देश्य के साथ राजस्थान में संगठन का विस्तार किया जा रहा है. राजस्थान में 26 अगस्त को होने जा रहे छात्रसंघ चुनावों में राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश की बड़ी यूनिवर्सिटीज में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में युवाओं के साथ न्याय नहीं हो रहा युवाओं को एकजुट करने और पार्टी से जोड़ते हुए उन्हें छात्रसंघ चुनावों में उतारा जाएगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में भी पार्टी आगे आएगी.
वहीं, राजस्थान में जननायक जनता पार्टी के धरातल को लेकर चौटाला ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) लोगों को दी गई है. यही लक्ष्य है कि पहले संगठन को खड़ा करें, फिर भविष्य में पार्टी हाईकमान के जो आदेश होंगे उसके अनुसार काम करेंगे. राजस्थान से उनका पुराना लगाव है. डॉ. अजय सिंह चौटाला खुद राजस्थान के दो अलग-अलग क्षेत्र से विधायक रहे. चौधरी देवीलाल तो यहां से सांसद भी रहे हैं.
ऐसे में जेजेपी को राजस्थान से और ज्यादा विश्वास और प्यार मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकल (Haryana JJP Knock in Rajasthan) एंप्लॉयमेंट को लेकर हरियाणा ने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की शुरुआत की है. यही काम कांग्रेस सरकार राजस्थान में भी करे और यदि वो ऐसा नहीं करती है तो जननायक जनता पार्टी युवाओं के बीच जाकर उन्हें इससे जोड़ते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास करेगी.