ETV Bharat / city

Haryana Assembly Committee Member in Jaipur : हरियाणा विधानसभा सदस्यों ने देखी राजस्‍थान विधानसभा - Estimates Committee member of Haryana Legislative Assembly in Jaipur

हरियाणा विधानसभा की प्राक्‍कलन समिति के सदस्यों ने आज राजस्थान विधानसभा का अवलोकन (Rajasthan Vidhan Sabha Visit ) किया. विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद नियमावली की जानकारी दी और साहित्य भेंट किया.

Haryana Assembly Committee Member in Jaipur
Haryana Assembly Committee Member in Jaipur
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:46 PM IST

जयपुर. हरियाणा विधानसभा की प्राक्‍कलन समिति के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधानसभा का अवलोकन (Rajasthan Vidhan Sabha Visit ) किया. विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने हरियाणा विधान सभा की प्राक्‍कलन समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया.

राजस्थान विधानसभा विजिट करने वालों में हरियाणा विधानसभा की प्राक्कलन समिति (Estimates Committee member of Haryana Legislative Assembly in Jaipur) के सभापति सुभाष सुधा, सदस्‍य राव दान सिंह, अफ्ताव अहमद, लक्ष्‍मण नापा, प्रमोद कुमार विज, अमित सिहाग, मेवा सिंह, राजेश नागर, जयवीर सिंह और उपसचिव दिनेश कार्निक शामिल थे.

विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने हरियाणा विधान सभा की प्राक्‍कलन समिति के सभापति सुधा को विधानसभा की प्रक्रिया, नियमावली एवं समिति की आतंरिक कार्यप्रणाली की पुस्तिका व साहित्‍य भेंट किया.

पढ़ें- Satish Poonia in Alwar : आरपीएससी को सतीश पूनिया ने बताया रिश्तेदार पब्लिक कमिशन...

सचिव ने राजस्‍थान विधानसभा की प्राक्‍कलन समिति की कार्यप्रणाली को विस्‍तार से बताया. हरियाणा विधान सभा के सुभाष सुधा ने भी हरियाणा विधानसभा की कार्य प्रणाली की जानकारी दी. राजस्‍थान विधानसभा के सदन का समिति (Member of Haryana Legislative Assembly in Rajasthan Legislative Assembly ) ने अवलोकन किया. इस अवसर पर राजस्‍थान विधान सभा के वरिष्‍ठ उप सचिव महेशचंद शर्मा और उप सचिव प्रशासन पुरूषोत्‍तम शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी मौजूद थे.

जयपुर. हरियाणा विधानसभा की प्राक्‍कलन समिति के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधानसभा का अवलोकन (Rajasthan Vidhan Sabha Visit ) किया. विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने हरियाणा विधान सभा की प्राक्‍कलन समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया.

राजस्थान विधानसभा विजिट करने वालों में हरियाणा विधानसभा की प्राक्कलन समिति (Estimates Committee member of Haryana Legislative Assembly in Jaipur) के सभापति सुभाष सुधा, सदस्‍य राव दान सिंह, अफ्ताव अहमद, लक्ष्‍मण नापा, प्रमोद कुमार विज, अमित सिहाग, मेवा सिंह, राजेश नागर, जयवीर सिंह और उपसचिव दिनेश कार्निक शामिल थे.

विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने हरियाणा विधान सभा की प्राक्‍कलन समिति के सभापति सुधा को विधानसभा की प्रक्रिया, नियमावली एवं समिति की आतंरिक कार्यप्रणाली की पुस्तिका व साहित्‍य भेंट किया.

पढ़ें- Satish Poonia in Alwar : आरपीएससी को सतीश पूनिया ने बताया रिश्तेदार पब्लिक कमिशन...

सचिव ने राजस्‍थान विधानसभा की प्राक्‍कलन समिति की कार्यप्रणाली को विस्‍तार से बताया. हरियाणा विधान सभा के सुभाष सुधा ने भी हरियाणा विधानसभा की कार्य प्रणाली की जानकारी दी. राजस्‍थान विधानसभा के सदन का समिति (Member of Haryana Legislative Assembly in Rajasthan Legislative Assembly ) ने अवलोकन किया. इस अवसर पर राजस्‍थान विधान सभा के वरिष्‍ठ उप सचिव महेशचंद शर्मा और उप सचिव प्रशासन पुरूषोत्‍तम शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.