जयपुर. एनडीए के घटक दल आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ शनिवार को दिल्ली कूच करेंगे. बेनीवाल कोटपूतली से यह कूच शुरू करेंगे और इस दौरान हजारों किसानों के उनके साथ रवाना होने का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि इस दौरान हनुमान बेनीवाल मोदी सरकार से अपने गठबंधन तोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं.
आरएलपी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से इस कूच में शामिल होने के लिए लोग और किसान कोटपुतली में एकत्रित होंगे और शनिवार सुबह 11:30 बजे सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में शाहजहांपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. वहीं बेनीवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है. ऐसे में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा मन रखते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की जरूरत है. आरएलपी संयोजक बेनीवाल के नेतृत्व में होने वाले कूच में पार्टी के तीनों विधायक पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जिला अध्यक्षों के साथ ही किसान और युवा भी शामिल होंगे.
पढ़ें- करौली: 18 महीने से फरार दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
शुक्रवार को अलवर दौरे पर रहे बेनीवाल
केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ निकाले जाने वाले दिल्ली कूच में आम जन का समर्थन हासिल करने के लिए लगातार दूसरे दिन हनुमान बेनीवाल दौरे पर रहे. शुक्रवार को हनुमान बेनीवाल जयपुर जिले के मनोहरपुर पावटा और कोटपुतली के दौरे पर रहे. वहीं उसके बाद अलवर जिले के बहरोड़, कांकरा, बड़ोद, फलोदपुर, सोडावास, बानसूर, हरसोली, किशनगढ़, अलवर व हल्दीना में जनसंपर्क किया और आमजन से दिल्ली कूच का आह्वान भी किया. बेनीवाल ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर है. ऐसे में केंद्र को बिना किसी देरी कि यह कानून वापस लेना ही चाहिए.
ट्विटर पर ट्रेंड किया बेनीवाल का यह अभियान
वहीं शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ ट्विटर पर चलाए गए हनुमान बेनीवाल के 'किसानों का दर्द समझो अभियान' दिन भर ट्रेंड हुआ. राजस्थान में यह पहले नंबर पर जबकि देशभर में तीसरे नंबर पर यह ट्रेंड हुआ.