जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नगर निकाय चुनावों के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में 133 सीट पर आरएलपी ने चुनाव लड़ा और 13 सीटों पर जीत दर्ज की. नागौर में 3, कुचेरा में 2 और मुंडवा में 8 सीटों सहित लगभग 40 सीटों पर आरएलपी दूसरे स्थान पर रही. कई निर्दलीय आरएलपी के सहयोग से भी विजयी हुए.
-
कई स्थानो पर आरएलपी द्वितीय स्थान पर रही और सम्पूर्ण चुनाव के ,मतदाताओं के और परिणाम के रुझान को देखे तो यह नजर आ रहा है की जनता अब तीसरे मोर्चे को मजबूती दे रही है और शहरी क्षेत्र में भी आरएलपी का जनाधार बढ़ा है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कई स्थानो पर आरएलपी द्वितीय स्थान पर रही और सम्पूर्ण चुनाव के ,मतदाताओं के और परिणाम के रुझान को देखे तो यह नजर आ रहा है की जनता अब तीसरे मोर्चे को मजबूती दे रही है और शहरी क्षेत्र में भी आरएलपी का जनाधार बढ़ा है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 31, 2021कई स्थानो पर आरएलपी द्वितीय स्थान पर रही और सम्पूर्ण चुनाव के ,मतदाताओं के और परिणाम के रुझान को देखे तो यह नजर आ रहा है की जनता अब तीसरे मोर्चे को मजबूती दे रही है और शहरी क्षेत्र में भी आरएलपी का जनाधार बढ़ा है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 31, 2021
सांसद बेनीवाल ने कहा कि चुनाव के परिणाम यह बता रहे हैं कि आरएलपी का शहरी क्षेत्र में भी जनाधार बढ़ा है और परिणाम यह बता रहे हैं कि जनता राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूती प्रदान कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम 2023 में मिलेंगे. साथ ही पंचायती राज चुनाव से वंचित रहे जिलों में भी आरएलपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि 20 जिलों के 90 निकायों का चुनाव परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. प्रदेश के 3035 वार्डों का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. एक वार्ड में प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुनाव नहीं हो पाए. 3034 वार्डों में से 1197 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं, भाजपा ने 1140 वार्डों में जीत दर्ज की. 634 वार्डों में निर्दलीय, 46 वार्डों में एनसीपी, 13 वार्डों में आरएलपी, 3 वार्डों में सीपीआईएम और एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.