जयपुर. राजधानी के चौमूं शहर के NH 52 स्थित राधा स्वामी बाग चौराहे के पास से करीब 3 किलोमीटर तक पैदल रोड शो करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल रेनवाल रोड स्थित गार्डन पहुंचे. जहां पर संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को बेनीवाल ने संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे.
हनुमान बेनीवाल ने मौजूद युवाओं को पंचायती राज चुनाव में सक्रियता दिखाकर जीतने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में बेनीवाल ने कहा, कि पार्टी पंचायत चुनाव भी लड़ेगी. ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद ,प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव में ताकत दिखानी होगी. इसी के आधार पर साल 2023 में भी होने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता अर्जित कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, कि पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाना शुरू किया जाएगा. गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया है. चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों के मुताबिक अब तक 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें : बच्चों की मौत पर स्मृति ईरानी ने किया पालयट के बयान का समर्थन,'कमी हुई है तो स्वीकार करे राजस्थान सरकार'
वहीं पायलट के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, कि इससे पता चलता है, कि कांग्रेस सरकार के अंदर दोनों में दुश्मनी है. वहीं बेनीवाल ने कहा, कि प्रदेश के किसानों का संपूर्ण रूप से कर्जा माफ नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी कटाक्ष किया. वहीं कोटा में हुई नवजात शिशुओं की मौत को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.