ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा- खाली पदों और भर्तियों को पारदर्शी तरीके से करवाने को लेकर गंभीर नहीं राज्य सरकार - hanuman beniwal statement on paper leak

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर रिक्त पदों को नहीं भरने और भर्तियों को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया. बेनीवाल ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड व राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी संस्थानों का राजनीतिक लोगों से प्रभावित होना भी इसका बड़ा कारण है.

hanuman beniwal,  hanuman beniwal statement
हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर हमला
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:05 PM IST

जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी महकमों में रिक्त पड़े पदों को भरने और भर्तियों को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड व राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी संस्थानों का राजनीतिक लोगों से प्रभावित होना भी इसका बड़ा कारण है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा पेपर लीक होने और भर्तियों का समय पर नहीं होना बेरोजगारों युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे पूर्ववती सरकार की बात करें या वर्तमान सरकार की, कोई भी सरकार पेपर आउट करने वाले गिरोह के सरगनाओं को पकड़ने में नाकाम नजर आई. सरकार को चुनाव के समय बेरोजगारों से किए वादे पर खरा उतरने की जरूरत है. लेकिन इस मामले भी सरकार विफल नजर आई है. बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने की मांग की.

पेपर आउट के सभी मामलों की जांच सीबीआई से हो

हनुमान बेनीवाल ने कहा पेपर आउट होने से सीधे युवाओं के भविष्य पर असर पड़ता है, राजस्थान में हाल ही में कनिष्ठ अभियंता सहित जिन भी भर्तियों के पेपर आउट हुए हैं, उनकी जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत है. क्योंकि राज्य की एजेंसियां आज तक ऐसे मामलों में गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने में नाकाम रही हैं.

जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी महकमों में रिक्त पड़े पदों को भरने और भर्तियों को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड व राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी संस्थानों का राजनीतिक लोगों से प्रभावित होना भी इसका बड़ा कारण है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा पेपर लीक होने और भर्तियों का समय पर नहीं होना बेरोजगारों युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे पूर्ववती सरकार की बात करें या वर्तमान सरकार की, कोई भी सरकार पेपर आउट करने वाले गिरोह के सरगनाओं को पकड़ने में नाकाम नजर आई. सरकार को चुनाव के समय बेरोजगारों से किए वादे पर खरा उतरने की जरूरत है. लेकिन इस मामले भी सरकार विफल नजर आई है. बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने की मांग की.

पेपर आउट के सभी मामलों की जांच सीबीआई से हो

हनुमान बेनीवाल ने कहा पेपर आउट होने से सीधे युवाओं के भविष्य पर असर पड़ता है, राजस्थान में हाल ही में कनिष्ठ अभियंता सहित जिन भी भर्तियों के पेपर आउट हुए हैं, उनकी जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत है. क्योंकि राज्य की एजेंसियां आज तक ऐसे मामलों में गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने में नाकाम रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.