जयपुर. प्रदेश में मंडावा और खींवसर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा से गठबंधन के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोल दिया है. बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में अधिकारी सरकार चला रहे हैं और 23-24 अधिकारी ही मुख्यमंत्री बन गए हैं और देवाराम सैनी सुपर सीएम होकर उनकी सरकार चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर है और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का कांग्रेस में विलय इसका जीता जागता उदाहरण है.
बेनीवाल बोले, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, हर वर्ग है हताश
हनुमान बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. जिससे प्रदेश की जनता हताश और निराश है. बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. इसके चलते प्रदेश का हर वर्ग परेशान है.