ETV Bharat / city

युवराज की रीलॉन्चिंग के बहाने जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली फ्लॉप शो : बेनीवाल - ETV Bharat Rajasthan News

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को फ्लॉप शो बताया है. उनका कहना है कि राजस्थान में देश की सबसे महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल है. अशोक गहलोत ने इसे कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

hanuman beniwal, Mahangai Hatao Rally
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली आयोजित की गई. रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शिरकत की. इस रैली को लेकर विपक्ष की ओर से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कटाक्ष किया है.

हनुमान बेनीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने युवराज को रीलॉन्चिंग करने के बहाने महंगाई के विरोध का नाम लेकर रैली आयोजित की. यह रैली एक फ्लॉप शो थी. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में देश की सबसे ज्यादा महंगी बिजली की दरें है. यहां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल है. मगर देश में बढ़ती महंगाई कम करवाने का ठेका ले चुके गहलोत यह क्यों भूल जाते हैं कि राजस्थान में महंगाई कम करने के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया.

पढ़ें: Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में गरजे राहुल-प्रियंका..केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गज

सांसद ने कहा कि इस रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया. असफरों पर दबाव बनाकर सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अलग-अलग जिलों से नरेगा मजदूरों को ले जाया गया. बेनीवाल ने कहा कि इस रैली का विफलता का एक और प्रमाण है कि कांग्रेस की रैली में इनके दावे के अनुरूप लोग नहीं आने वाले थे. इसलिए कुर्सियां लगाई गईं. बेनीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन का संकट है. इसके बावजूद कांग्रेस ने निजी स्वार्थ के लिए आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसा कदम उठा लिया, जो चिंताजनक है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली आयोजित की गई. रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शिरकत की. इस रैली को लेकर विपक्ष की ओर से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कटाक्ष किया है.

हनुमान बेनीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने युवराज को रीलॉन्चिंग करने के बहाने महंगाई के विरोध का नाम लेकर रैली आयोजित की. यह रैली एक फ्लॉप शो थी. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में देश की सबसे ज्यादा महंगी बिजली की दरें है. यहां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल है. मगर देश में बढ़ती महंगाई कम करवाने का ठेका ले चुके गहलोत यह क्यों भूल जाते हैं कि राजस्थान में महंगाई कम करने के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया.

पढ़ें: Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में गरजे राहुल-प्रियंका..केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गज

सांसद ने कहा कि इस रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया. असफरों पर दबाव बनाकर सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अलग-अलग जिलों से नरेगा मजदूरों को ले जाया गया. बेनीवाल ने कहा कि इस रैली का विफलता का एक और प्रमाण है कि कांग्रेस की रैली में इनके दावे के अनुरूप लोग नहीं आने वाले थे. इसलिए कुर्सियां लगाई गईं. बेनीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन का संकट है. इसके बावजूद कांग्रेस ने निजी स्वार्थ के लिए आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसा कदम उठा लिया, जो चिंताजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.