जयपुर. खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के सहयोगी आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे यूनुस खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए वसुंधरा राजे और यूनुस खान पर खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से दोनों नेताओं पर कार्रवाई की मांग तक कर डाली.
उपचुनाव में बेनीवाल के जीत का अंतर रहा कम
पिछले विधानसभा चुनाव में खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल ने 17 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. लेकिन, उपचुनाव में उनके भाई ने महज 4 हजार 630 मतों से अपनी जीत दर्ज कर पाए हैं. यही कारण है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अब भाजपा आलाकमान को गठबंधन का हवाला देते हुए इन नेताओं पर यह गंभीर आरोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
पढे़ं- हरियाणा- महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले पायलट, कहा- मतदाता, नेताओं को सही समय पर धरातल पर उतार देता है
ईटीवी भारत ने जब हनुमान बेनीवाल से फोन पर उनके ट्वीट को लेकर बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यूनुस खान और अन्य नेताओं के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी की मदद की. हालांकि, बता दें कि हनुमान बेनीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यूनुस खान के बीच पिछले कई सालों से सियासी गतिरोध चल रहा है और बेनीवाल पिछले कुछ सालों से लगातार वसुंधरा राजे और यूनुस खान पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं.