जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए भाजपा और आरएलपी का गठबंधन केंद्र में तो साल 2024 तक मजबूती से चलने का दावा आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल करते हैं. लेकिन राजस्थान प्रदेश में यह गठबंधन कितना चल पाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं देते. यहां तक कि आगामी पंचायती राज चुनाव भी आरएलपी पूरे प्रदेश में लड़ने की बात कह रही है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसके संकेत दिए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद हनुमान बेनीवाल ने साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी का फोकस प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरना होगा. यही कारण है कि उन्होंने पार्टी का विस्तार किया है.
हनुमान बेनीवाल ने केंद्र में मोदी सरकार से आगामी 2024 तक मजबूती के साथ गठबंधन का धर्म निभाने की बात कही और यह भी कहा कि वे मोदी साहब के साथ आगे भी बना रहना चाहते हैं. वहीं, राजस्थान से जुड़े गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे समय आने पर बताएंगे.
लेकिन जब उनसे दोबारा सवाल पूछा गया तो बेनीवाल ने साफ-साफ कहा कि वे सही समझेंगे तब ही राजस्थान में भाजपा से गठबंधन निभाएंगे, अन्यथा उसे वापस ले लेंगे. साथ ही पंचायती राज चुनाव में राजस्थान में भाजपा से गठबंधन के सवाल पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में यह चुनाव लड़ेगी और विकल्प के सारे रास्ते खुले रखेंगे.