जयपुर. राजधानी के RUHS अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राहत की सांस ली है. बेनीवाल की उपचार के दौरान कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. खुद बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में कोरोना रिपोर्ट की कॉपी भी पोस्ट की है.
-
आप सभी की दुआओं,जन आशीर्वाद व डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा किये जा रहे इलाज के कारण आज मेरा #COVID19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है ! बहुत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डॉक्टरों के निर्देशानुसार आप सभी के मध्य जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/Gtbq1DX6AF
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप सभी की दुआओं,जन आशीर्वाद व डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा किये जा रहे इलाज के कारण आज मेरा #COVID19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है ! बहुत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डॉक्टरों के निर्देशानुसार आप सभी के मध्य जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/Gtbq1DX6AF
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 6, 2020आप सभी की दुआओं,जन आशीर्वाद व डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा किये जा रहे इलाज के कारण आज मेरा #COVID19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है ! बहुत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डॉक्टरों के निर्देशानुसार आप सभी के मध्य जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/Gtbq1DX6AF
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 6, 2020
अपने ट्वीट में बेनीवाल ने लिखा है 'आप सभी की दुआओं, जन आशीर्वाद और डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा किए जा रहे इलाज के कारण आज मेरा #COVID19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बहुत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डॉक्टरों के निर्देशानुसार आप सभी के मध्य जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा.'
यह भी पढे़ं : चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस, 5 साल की बच्ची भी संक्रमित
बेनीवाल ने जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जनता के मध्य जनसेवा के लिए उपस्थित होने की बात भी लिखी. बता दें कि 26 जुलाई को सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं उनकी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद हाल ही में उन्हें जयपुर के RUHS अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था.