ETV Bharat / city

कोरोना संकट में मदद के लिए उठे हाथ, पूर्व मंत्री ने घर-घर जाकर की मदद

जयपुर में लॉकडाउन से उपजे हालातों में लगातार निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, नेता और आम लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

corona virus in jaipur, coropna virus news, jaipur news,  rajasthan news,  कोरोना वायरस से बचाव,  जयपुर में लॉकडाउन
मदद के लिए उठे हाथ
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:47 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल से बचाव के लिए प्रधानमंत्री की अपील के बाद भाजपा से जुड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में निर्धन और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाए हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

खास बात यह है इस दौरान चतुर्वेदी ना तो कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज लेकर साथ चल रहे हैं और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर यह भोजन वितरित करवा रहे हैं. बल्कि पहले निर्धन और गरीब व्यक्तियों को चिन्हित किया जाता है और फिर उनके घर के आसपास पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

कच्चा राशन नहीं बल्कि पका हुआ भोजन, लेकिन क्यों...

अरुण चतुर्वेदी भाजपा और कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह राशन का कच्चा सामान वितरित नहीं करवा रहे, बल्कि बना हुआ भोजन ही तैयार करवा कर वितरण करवा रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद कच्चा राशन सामान की चोरी और गड़बड़ी रोकना है.

दरअसल, आपदा की इस घड़ी में भी कुछ लोग निशुल्क वितरित किया जा रहा रसोई का कच्चा सामान लेकर अपने घर में जमा कर लेते हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों तक यह सहायता नहीं पहुंच पाती है. यही कारण है कि चतुर्वेदी ने हलवाई बैठा कर सुबह शाम का भोजन तैयार करवाना शुरू किया है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

साथ ही कार्यकर्ताओं की मदद से उसकी पैकेजिंग हुई और जरूरतमंद लोगों के घरों और इलाकों में पहुंचकर उसका वितरण शुरू करवाया गया. इससे पहले चतुर्वेदी ने स्वयं और कार्यकर्ताओं की मदद से क्षेत्र में सैनिटाइजर की मशीनें और केमिकल की व्यवस्था करवाई ताकि जिन इलाकों में सरकारी स्तर पर यह काम नहीं हो रहा वहां भी हो सके.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल से बचाव के लिए प्रधानमंत्री की अपील के बाद भाजपा से जुड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में निर्धन और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाए हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

खास बात यह है इस दौरान चतुर्वेदी ना तो कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज लेकर साथ चल रहे हैं और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर यह भोजन वितरित करवा रहे हैं. बल्कि पहले निर्धन और गरीब व्यक्तियों को चिन्हित किया जाता है और फिर उनके घर के आसपास पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

कच्चा राशन नहीं बल्कि पका हुआ भोजन, लेकिन क्यों...

अरुण चतुर्वेदी भाजपा और कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह राशन का कच्चा सामान वितरित नहीं करवा रहे, बल्कि बना हुआ भोजन ही तैयार करवा कर वितरण करवा रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद कच्चा राशन सामान की चोरी और गड़बड़ी रोकना है.

दरअसल, आपदा की इस घड़ी में भी कुछ लोग निशुल्क वितरित किया जा रहा रसोई का कच्चा सामान लेकर अपने घर में जमा कर लेते हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों तक यह सहायता नहीं पहुंच पाती है. यही कारण है कि चतुर्वेदी ने हलवाई बैठा कर सुबह शाम का भोजन तैयार करवाना शुरू किया है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

साथ ही कार्यकर्ताओं की मदद से उसकी पैकेजिंग हुई और जरूरतमंद लोगों के घरों और इलाकों में पहुंचकर उसका वितरण शुरू करवाया गया. इससे पहले चतुर्वेदी ने स्वयं और कार्यकर्ताओं की मदद से क्षेत्र में सैनिटाइजर की मशीनें और केमिकल की व्यवस्था करवाई ताकि जिन इलाकों में सरकारी स्तर पर यह काम नहीं हो रहा वहां भी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.