ETV Bharat / city

हज यात्रा 2020: हज कुर्रह में निकला राजस्थान के 20 जिलों के यात्रियों का नाम - जयपुर की खबर

जयपुर में शनिवार को हज यात्रा 2020 की मुकद्दस यात्रा के लिए जाने वाले मुसाफिरों का कुर्रा निकाला गया. ऐसे में 20 जिलों का कुर्रा निकाला गया. वहीं इस बार पूरे राजस्थान से 8 हजार 2 सौ 41 आवेदन आए थे. जिसमें से राजस्थान को कुल 5 हजार 3 सौ 59 सीटें मिली हैं.

हज यात्रा, Haj Kurrah, हज कुर्रह, हज यात्रा 2020
हज कुर्रह में निकला 20 जिलों के यात्रियों का नाम
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:15 PM IST

जयपुर. हज यात्रा 2020 की मुकद्दस यात्रा के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए खुशी की खबर है. इस सिलसिले में शनिवार को राजस्थान प्रदेश से इस बार हज 2020 के कौन-कौन यात्री हज के मुकद्दस सफर के लिए जाएंगे, इसका फैसला हुआ. वहीं इस फैसले में 20 जिलों का कुर्रा निकाला गया.

हज कुर्रह में निकला 20 जिलों के यात्रियों का नाम

राजस्थान सचिवालय में इसके लिए कुर्रा निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत के साथ हुई. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बटन दबाकर कुर्रा निकाला. सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा निकाला गया. इस कुर्रा में अजमेर जिले के कवर नंबर rjf-795-2-0 का कुर्रा निकला गया.

पढ़ेंः Special: बालोतरा पहुंचीं नीतू चोपड़ा का स्वागत, स्कूटी पर भारत यात्रा कर राजस्थान बुुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया

इस दौरान मंत्री ने इस बार हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों और सबसे पहले कुर्रा में निकलने वाले परिवार को मुबारकबाद बाद दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी पूरे भारत से राजस्थान में से सबसे ज्यादा हज यात्री गए थे और इस बार भी एक नया इतिहास रचा जाएगा.

वहीं इस मौके पर राजस्थान हज कमेटी के प्रशासक जमील अहमद, हज कमेटी महमूद खान, आसिफ हमजा, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन सहित अलग-अलग जिलों से आए हुए जिम्मेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

एक नजर में 2020 का सफर

  • इस बार पूरे राजस्थान से 8 हजार 2 सौ 41 आवेदन आए
  • इसमें राजस्थान को कुल सीटें 5 हजार 3 सौ 59 मिली है
  • इसमें रिजर्व सीट 580 है
  • बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं की संख्या 30 है

इसलिए जिन सीटों के लिए कुर्रा निकाला गया है, वो 7 हजार 6 सौ 31 है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कम आवेदन आने की वजह से जिन-जिन लोगों ने आवेदन किया है. उन तमाम लोगों का नंबर मुकद्दस सफर हज के लिए आ सकता है.

जयपुर. हज यात्रा 2020 की मुकद्दस यात्रा के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए खुशी की खबर है. इस सिलसिले में शनिवार को राजस्थान प्रदेश से इस बार हज 2020 के कौन-कौन यात्री हज के मुकद्दस सफर के लिए जाएंगे, इसका फैसला हुआ. वहीं इस फैसले में 20 जिलों का कुर्रा निकाला गया.

हज कुर्रह में निकला 20 जिलों के यात्रियों का नाम

राजस्थान सचिवालय में इसके लिए कुर्रा निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत के साथ हुई. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बटन दबाकर कुर्रा निकाला. सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा निकाला गया. इस कुर्रा में अजमेर जिले के कवर नंबर rjf-795-2-0 का कुर्रा निकला गया.

पढ़ेंः Special: बालोतरा पहुंचीं नीतू चोपड़ा का स्वागत, स्कूटी पर भारत यात्रा कर राजस्थान बुुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया

इस दौरान मंत्री ने इस बार हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों और सबसे पहले कुर्रा में निकलने वाले परिवार को मुबारकबाद बाद दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी पूरे भारत से राजस्थान में से सबसे ज्यादा हज यात्री गए थे और इस बार भी एक नया इतिहास रचा जाएगा.

वहीं इस मौके पर राजस्थान हज कमेटी के प्रशासक जमील अहमद, हज कमेटी महमूद खान, आसिफ हमजा, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन सहित अलग-अलग जिलों से आए हुए जिम्मेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

एक नजर में 2020 का सफर

  • इस बार पूरे राजस्थान से 8 हजार 2 सौ 41 आवेदन आए
  • इसमें राजस्थान को कुल सीटें 5 हजार 3 सौ 59 मिली है
  • इसमें रिजर्व सीट 580 है
  • बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं की संख्या 30 है

इसलिए जिन सीटों के लिए कुर्रा निकाला गया है, वो 7 हजार 6 सौ 31 है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कम आवेदन आने की वजह से जिन-जिन लोगों ने आवेदन किया है. उन तमाम लोगों का नंबर मुकद्दस सफर हज के लिए आ सकता है.

Intro:हज कुर्रह में निकला 20 जिलों के यात्रियों का नाम

जयपुर. हज यात्रा 2020 की मुकद्दस यात्रा के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए खुशी की खबर है आज शनिवार को राजस्थान प्रदेश से इस बार हज 2020 के  कौन-कौन यात्री हज के मुकद्दस सफर को जाएगा इसका फैसला हुआ... 20 जिलों का ही कुर्रा निकाला गया है..राजस्थान सचिवालय में इसके लिए कुर्रा निकाला गया.. कार्यक्रम की शुरआत कुरान की तिलावत के साथ हुई.. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बटन दबाकर कुर्रा निकाला... सबसे पहले अजमेर जिले के कुर्रा निकाला गया... इस कुर्रा में अजमेर जिले के जिनके कवर नंबर rjf-795-2-0 का कुर्रा निकला है... इस दौरान मंत्री ने इस बार हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों और सबसे पहले कुर्रा में निकलने वाले परिवार को मुबारकबाद बाद दी... उन्होंने कहा कि पिछली बार भी पूरे भारत से राजस्थान में से सबसे ज्यादा हज यात्री गए थे और इस बार भी एक नया इतिहास रचा जाएगा... इस मौके पर राजस्थान हज कमेटी के प्रशासक जमील अहमद, हज कमेटी महमूद खान, आसिफ हमजा, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन सहित अलग-अलग जिलों से आए हुए जिम्मेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे.. 


एक नजर में 2020 का सफर

इस बार पूरे राजस्थान से 8241 आवेदन आए

इसमें राजस्थान को कुल सीटें 5359 मिली है

इसमें रिजर्व सीट 580 है


बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं की संख्या 30 है


इसलिए जिन सीटों के लिए कुर्रा निकाला गया है वो 7631 है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कम आवेदन आने की वजह से जिन जिन लोगों ने आवेदन किया है उन तमाम लोगों का नंबर मुकद्दस सफर हज के लिए आ सकता है..
बाइट:- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मदBody:ViConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.