जयपुर. प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में बीते 3 दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहने चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि सीकर के फतेहपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रही.
सोमवार रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया है. शेखावटी इलाके के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है, जबकि अन्य स्थानों पर तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि प्रदेश में बीते दिन बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई थी, जिससे किसानों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं सोमवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान 30 डिग्री के आस-पास ही बना रहा. सोमवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 32.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर का तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जिससे एक बार फिर तेज गर्मी का एहसास देखने को मिला. वहीं ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के पास ही बना रहा. रात को सर्वाधिक तापमान अजमेर जिले में 18 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में रात का तापमान 14 डिग्री रहा. साथ ही कोटा में रात का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर सिलेंडर ब्लास्ट: 1 लापरवाही ने छिनी 2 जिंदगियां...
मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद ही प्रदेश में गर्मी के मौसम की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत 15 फरवरी के बाद से ही हो गई थी. ऐसे में इस बार प्रदेश में औसत से चार से पांच डिग्री अधिक तापमान रहने की संभावना है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.
वहीं मौसम विभाग ने 5 और 6 मार्च को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनू, अलवर, सीकर, भरतपुर, जयपुर और दौसा और पश्चिमी राजस्थान के नागौर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में बादल गरजने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. साथ ही विभाग का कहना है कि इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.