ETV Bharat / city

गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग - corona surge in rural area

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे कराने की मांग की है. कटारिया ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण इलाकों में ना तो मरीजों को उपचार मिल रहा है और ना ही सही तरीके से उनकी जांच हो पा रही है .

gulabchand kataria,  cm ashok gehlot
गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:41 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की ओर ध्यान आकर्षित किया है. कटारिया ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे कराने की मांग की है. कटारिया ने कहा कि शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में ग्रामीण इलाकों में आवागमन के साधन बंद होने से लोगों की समस्या और बढ़ गई है.

गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र

पढ़ें: राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ अब भी खाली, लेकिन ब्यूरोक्रेसी को मिली अहम जिम्मेदारी

कटारिया ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण इलाकों में ना तो मरीजों को उपचार मिल रहा है और ना ही सही तरीके से उनकी जांच हो पा रही है. कटारिया ने कहा अकेले उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में ही कोरोना के मरीजों की संख्या 35 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सर्वे कराकर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच और उपचार करवाने की मांग की साथ ही जो गंभीर रोगी हैं उन्हें तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाने का भी आग्रह किया.

gulabchand kataria,  cm ashok gehlot
ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

भाजपा नेताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन

गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया. कटारिया ने एक संदेश जारी कर कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्षमय जीवन था. जिन्होंने देश, धर्म और आजादी के लिए समाज के सभी लोगों को अपने साथ लेकर स्वतंत्रता का युद्ध लड़ा. कटारिया ने कहा मैं सोचता हूं उनके जीवन का जो संघर्ष था, वह केवल हमारे लिए नहीं देश के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए प्रेरणादाई है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया. साथ ही सभी नेताओं ने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की ओर ध्यान आकर्षित किया है. कटारिया ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे कराने की मांग की है. कटारिया ने कहा कि शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में ग्रामीण इलाकों में आवागमन के साधन बंद होने से लोगों की समस्या और बढ़ गई है.

गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र

पढ़ें: राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ अब भी खाली, लेकिन ब्यूरोक्रेसी को मिली अहम जिम्मेदारी

कटारिया ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण इलाकों में ना तो मरीजों को उपचार मिल रहा है और ना ही सही तरीके से उनकी जांच हो पा रही है. कटारिया ने कहा अकेले उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में ही कोरोना के मरीजों की संख्या 35 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सर्वे कराकर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच और उपचार करवाने की मांग की साथ ही जो गंभीर रोगी हैं उन्हें तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाने का भी आग्रह किया.

gulabchand kataria,  cm ashok gehlot
ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

भाजपा नेताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन

गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया. कटारिया ने एक संदेश जारी कर कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्षमय जीवन था. जिन्होंने देश, धर्म और आजादी के लिए समाज के सभी लोगों को अपने साथ लेकर स्वतंत्रता का युद्ध लड़ा. कटारिया ने कहा मैं सोचता हूं उनके जीवन का जो संघर्ष था, वह केवल हमारे लिए नहीं देश के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए प्रेरणादाई है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया. साथ ही सभी नेताओं ने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.