ETV Bharat / city

भाजपा ने भी विधायकों को किया अलर्ट: बाड़ेबंदी पर क्या बोले कटारिया आप भी देखिए

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:51 PM IST

प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने भी अपने सभी विधायक को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. इस बीच विधायकों की बाड़ेबंदी की सूचनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह साफ कर दिया की पार्टी ने जिले के प्रमुख नेताओं को अपने क्षेत्र के भाजपा विधायकों पर नजर रखने को कहा है.

jaipur news, etv bharat hindi news
गुलाबचंद कटारिया का बयान

जयपुर. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने भी अपने सभी विधायक को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. विधायकों की बाड़ेबंदी की सूचनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह साफ कर दिया की पार्टी ने जिले के प्रमुख नेताओं को अपने क्षेत्र के भाजपा विधायकों पर नजर रखने को कहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें एक जगह एकत्रित करने को भी कहा है. हालांकि भाजपा विधायकों के गुजरात सहित अन्य स्थानों पर बाड़ेबंदी से जुड़ी चर्चाओं पर कटारिया ने अनभिज्ञता जताई.

गुलाबचंद कटारिया का बयान

पढ़ें- BJP में नहीं होगा कोई प्रशिक्षण, कांग्रेस की बाड़ेबंदी से कोई लेना देना नहीं: कालीचरण सराफ

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गुरुवार को जब बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर हाईकोर्ट का निर्णय आने वाला था, तब जरूर हमने पार्टी के विधायकों को अलर्ट किया था. उन्होंने कहा कि यदि निर्णय आ जाता तो हम विधायकों को एक जगह एकत्रित भी करते हैं. लेकिन अब कोर्ट का निर्णय 11 अगस्त को आएगा और तब तक हम फिलहाल इंतजार करेंगे.

पढ़ें- CM गहलोत ने बागी हुए पायलट समेत 2 मंत्रियों के विभागों का किया पुनर्गठन

साथ ही कटारिया ने यह भी कहा कि यदि इस दौरान जिले के उस प्रमुख व्यक्ति को आवश्यकता महसूस हुई तो वह विधायकों से समन्वय स्थापित कर उनके नजदीक भी जा सकता है या उन्हें अपने नजदीक किसी जगह एकत्रित कर सकता है. जब पार्टी कोई निर्णय करेगी तो संबंधित प्रमुख नेता के जरिए विधायकों को अवगत करा दिया जाएगा.

हमें कांग्रेस से कोई डर नहीं

गुलाबचंद कटारिया से पूछा गया कि क्या भाजपा को प्रदेश सरकार या कांग्रेस से खतरा है. इसपर कटारिया ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें या बीजेपी विधायकों को कांग्रेस से कोई खतरा नहीं. क्योंकि हम सब एकजुट है, लेकिन उठापटक के इस दौर में हमारा जो सामूहिक एक्शन होगा, उसकी तैयारी करनी ही होगी और 11 अगस्त को जो भी कोर्ट का फैसला आना है उसके बाद हमें एक जगह तो एकत्रित होना ही है.

पढ़ें- ETV Bharat पर गुलाबचंद कटारिया का दावा, अगर ऐसा हुआ तो इस सरकार को दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती

भाजपा में बाड़ेबंदी की रही चर्चा

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सिरोही से चर्चा बनी रही कि भाजपा के कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है. विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. अनुमान लगाया जा रहा है इन विधायकों को गुजरात ले जाया जा रहा है. दो गाड़ियों में 12 विधायक के होने की संभावना जताई जा रही है. सभी के आगामी विधानसभा सत्र तक बाड़ेबंदी में ही रहने की सूचना मिल रही है. हालांकि इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है.

जयपुर. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने भी अपने सभी विधायक को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. विधायकों की बाड़ेबंदी की सूचनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह साफ कर दिया की पार्टी ने जिले के प्रमुख नेताओं को अपने क्षेत्र के भाजपा विधायकों पर नजर रखने को कहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें एक जगह एकत्रित करने को भी कहा है. हालांकि भाजपा विधायकों के गुजरात सहित अन्य स्थानों पर बाड़ेबंदी से जुड़ी चर्चाओं पर कटारिया ने अनभिज्ञता जताई.

गुलाबचंद कटारिया का बयान

पढ़ें- BJP में नहीं होगा कोई प्रशिक्षण, कांग्रेस की बाड़ेबंदी से कोई लेना देना नहीं: कालीचरण सराफ

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गुरुवार को जब बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर हाईकोर्ट का निर्णय आने वाला था, तब जरूर हमने पार्टी के विधायकों को अलर्ट किया था. उन्होंने कहा कि यदि निर्णय आ जाता तो हम विधायकों को एक जगह एकत्रित भी करते हैं. लेकिन अब कोर्ट का निर्णय 11 अगस्त को आएगा और तब तक हम फिलहाल इंतजार करेंगे.

पढ़ें- CM गहलोत ने बागी हुए पायलट समेत 2 मंत्रियों के विभागों का किया पुनर्गठन

साथ ही कटारिया ने यह भी कहा कि यदि इस दौरान जिले के उस प्रमुख व्यक्ति को आवश्यकता महसूस हुई तो वह विधायकों से समन्वय स्थापित कर उनके नजदीक भी जा सकता है या उन्हें अपने नजदीक किसी जगह एकत्रित कर सकता है. जब पार्टी कोई निर्णय करेगी तो संबंधित प्रमुख नेता के जरिए विधायकों को अवगत करा दिया जाएगा.

हमें कांग्रेस से कोई डर नहीं

गुलाबचंद कटारिया से पूछा गया कि क्या भाजपा को प्रदेश सरकार या कांग्रेस से खतरा है. इसपर कटारिया ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें या बीजेपी विधायकों को कांग्रेस से कोई खतरा नहीं. क्योंकि हम सब एकजुट है, लेकिन उठापटक के इस दौर में हमारा जो सामूहिक एक्शन होगा, उसकी तैयारी करनी ही होगी और 11 अगस्त को जो भी कोर्ट का फैसला आना है उसके बाद हमें एक जगह तो एकत्रित होना ही है.

पढ़ें- ETV Bharat पर गुलाबचंद कटारिया का दावा, अगर ऐसा हुआ तो इस सरकार को दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती

भाजपा में बाड़ेबंदी की रही चर्चा

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सिरोही से चर्चा बनी रही कि भाजपा के कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है. विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. अनुमान लगाया जा रहा है इन विधायकों को गुजरात ले जाया जा रहा है. दो गाड़ियों में 12 विधायक के होने की संभावना जताई जा रही है. सभी के आगामी विधानसभा सत्र तक बाड़ेबंदी में ही रहने की सूचना मिल रही है. हालांकि इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.