जयपुर. आगामी 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी 'रीट' की तारीख पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आपत्ति जताई है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर इसमें बदलाव की मांग भी की है.
दरअसल, यह परीक्षा 25 अप्रैल यानी महावीर जयंती के दिन आयोजित की जानी है और यह जैन समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खुद जैन समाज से आते हैं, लिहाजा उन्होंने प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है. कटारिया ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है, साथ ही यह भी लिखा है कि इस परीक्षा में जैन समाज के भी छात्र शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में कटारिया ने आग्रह किया कि महावीर जयंती के पर्व को देखते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020-21 की तिथि 25 अप्रैल से बदलकर आगे अन्य किसी तारीख पर रखी जाए.
रघु शर्मा को भी लिखा पत्र...
वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी आयुर्वेद नर्सेज भर्ती 2018 में शेष पदों पर नियुक्ति दिलाने के लिए पत्र लिखा है. अपने पत्र में कटारिया ने लिखा कि एनएचएम वंचित कर्मचारियों का ज्ञापन इस संबंध में पिछले दिनों उन्हें मिला था. ऐसे में वंचित रहे अभ्यर्थियों ने मांग की है कि खाली रहे पदों पर चयन सूची जारी कर नियुक्तियां प्रदान की जाए. कटारिया ने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि इस संबंध में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाए