जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बंगाल में भाजपा की हार को ऐसी पिटाई बताते हैं जो इतिहास में अंकित रहेगी. लेकिन मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विनम्र प्रार्थना है कि इसी चुनाव में आपकी पार्टी के 'ऑल आउट' होने और कांग्रेस का जो इतिश्री हुआ है, उसके बारे में भी आपके कुछ शब्द आने चाहिए और चिंतन का अफसोस भी जाहिर करना चाहिए.
कटारिया ने कहा कि दूसरों को देखकर बात कह देना काफी आसान है, लेकिन जिस पार्टी ने आपको इस ऊंचाई तक पहुंचाया उस पार्टी का भी बंगाल चुनाव में समापन समारोह होना शर्मनाक है. इस घटना पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो शब्द बोलना चाहिए, यही मेरी उनसे प्रार्थना है.
गौरतलब है कि हाल ही में आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बंगाल में जहां भाजपा अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन वह महज 76 सीट पर ही सिमट गई. वहीं, इसी चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई और बंगाल में TMC पार्टी की जीत हुई. हालांकि, बंगाल चुनाव में फतेह करने के लिए भाजपा और मोदी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन परिणाम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आया. उसी के बाद देशभर में नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई, जो राजस्थान तक पहुंच गई है.