जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है. सरकारी नौकरियों में 5 फीसदी आरक्षण की मांग पर गुर्जर समाज अड़ा हुआ है. वहीं, भरतपुर में हुई महापंचायत में कर्नल किरोड़ी बैंसला ने 1 नवंबर से आंदोलन का एलान भी कर दिया है.
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि अब कहने को कुछ बचा नहीं है, अब सिर्फ देखना है. पिछले दो साल से हम चाहते हैं कि आंदोलन ना हो लेकिन राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते कोरोना काल में आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कई बार वार्ताओं के बाद भी कुछ बात नहीं बनी तो ऐसे में कुछ हक नहीं मिलता देख अब फिर से आंदोलन की राह अपनाएंगे.
विजय बैंसला ने राज्य सरकार से वार्ताओं के जरिए मामला सुलझाने की बात पर कहा कि 3 महीने पहले ही वार्ताओं का दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं और ये हमें पीस रहे हैं. ये सब हमें हर बार सिर्फ नियम पढ़ाते रहते थे. आंदोलन की तैयारी को लेकर विजय बैंसला ने कहा कि 1 नवंबर से आंदोलन का आगाज निश्चित है. सभी गुर्जर समाज के लोग आंदोलन के हिस्सा होंगे और मांग को लेकर अपनी आवाज मुखकर करेंगे.
बता दें कि पिछली बार गुर्जर आरक्षण के लिए लोगों ने पटरियों पर बैठकर कई दिनों तक आंदोलन किया था. जिसके चलते राजस्थान में काफी विकट स्थिति पैदा हो गई थी. अब 1 नवंबर से आंदोलन की सुगबुगाहट फिर से होने लगी है.