जयपुर. राजधानी जयपुर में फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर 651 करोड़ रुपए के बिल जारी करने का मामला सामने आया है. फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर कर्नाटक की फर्म से कागजों में सोना खरीदा गया. जयपुर में जीएसटी की एंटी इवेजन टीम में रेनिशा एंटरप्राइजेज नाम की फर्म के खिलाफ लगभग 651 करोड रुपए के बिलों में गड़बड़ी को उजागर किया है.
वाणिज्य कर विभाग राजस्थान में कर्नाटक वाणिज्य कर विभाग को भी पत्र लिखकर अलर्ट किया है. फर्म की ओर से बरामद बिलों में कर्नाटक की कई फर्मों से नियम के खिलाफ ट्रांजैक्शन करने के सबूत मिले हैं. स्टेट जीएसटी के विशेष आयुक्त शक्ति सिंह के मुताबिक करीब 651 करोड रुपए के फर्जी बिल जारी करके 20 करोड रुपए का जीएसटी टैक्स चोरी किया गया है.
स्टेट जीएसटी की टीम ने फर्म के गंगा शहर, बीकानेर समेत विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर कई अहम सुराग जुटाए हैं. जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि कहीं पर भी कोई बिजनेस नहीं किया गया. बिना किसी बिजनेस कहीं फर्जी बिल जारी कर दिए गए. जबकि मौके पर कोई फर्म संचालित नहीं की जा रही. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कर्नाटक में स्थित फर्मों से सोना खरीद बिक्री किया जाना दर्शाया गया है. फर्म ने कर्नाटक की कुछ फर्मों से सोने की खरीद और उसी माल को कर्नाटक स्थित फर्मों को बेचना भी दर्शाया है. स्टेट जीएसटी की जांच पड़ताल में सामने आया है कि केवल कागजों में ही माल का आदान प्रदान किया गया है. फिलहाल स्टेट जीएसटी की टीम जांच पड़ताल कर रही है.
मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी मस्जिद उर्फ मुन्ना और फैजान खान को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो, 50 लाख मांगे, पुलिस ने छुड़वाया
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 24 फरवरी को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि खोले के हनुमान जी गेट के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया. बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर बदमाशों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए जयपुर शहर में मोटरसाइकिल चुरा कर उसी मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं.
चोरी किए गए मोबाइलों को औने पौने दामों पर बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं. आरोपी ई रिक्शा चालक के पास महंगा मोबाइल फोन देख कर उसको पार्सल किराए पर ले जाने के लिए बुक करके ई रिक्शा चालक का मोबाइल बात करने की कह कर ले लेते हैं और फिर मोबाइल को लेकर भाग जाते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.