ETV Bharat / city

8 लाख की हवाला राशि के साथ GRP ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार - jaipur news

जीआरपी पुलिस ने 8 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ नागौर निवासी छगनलाल को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद छगनलाल राशि के बारे में संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर लिया गया.

grp seized 8 lakh at jaipur, जयपुर रेलवे स्टेशन, जयपुर में GRP ने 8 लाख किए जब्त
जयपुर रेलवे स्टेशन पर 8 लाख रुपए जब्त
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:35 AM IST

जयपुर. रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला की राशि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से हवाला के 8 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए है. आरोपी का नाम छगनलाल है, जो कि नागौर का रहने वाला है. चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में लाखों की राशि के बारे में आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर 8 लाख रुपए जब्त

दरअसल जीआरपी पुलिस विशेष आरपीएफ जाब्ते के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर गैस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लीलण एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे संदिग्ध व्यक्ति छगनलाल पर जीआरपी के जवानों की नजर पड़ी, जिसके पास एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें कुल 8 लाख रुपये की नगदी मिली. जिसमें 200 नोट ₹100 के, 390 नोट 2 हजार के थे.

ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

वहीं आरोपी से इनके बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिस पर शख्स के पास मिली नगद राशि प्रथम दृष्टया कोई अपराध में संलिप्त और चोरी की राशि होने की आशंका होने के कारण इस राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर लिया गया. फिलहाल 8 लाख की राशि को लेकर नागौर के गच्छीपुरा कॉलोनी निवासी 74 साल के बुजुर्ग छगनलाल सुनार से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि लाखों की राशि किसकी है और कहा ले जाई जा रही थी.

जयपुर. रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला की राशि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से हवाला के 8 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए है. आरोपी का नाम छगनलाल है, जो कि नागौर का रहने वाला है. चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में लाखों की राशि के बारे में आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर 8 लाख रुपए जब्त

दरअसल जीआरपी पुलिस विशेष आरपीएफ जाब्ते के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर गैस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लीलण एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे संदिग्ध व्यक्ति छगनलाल पर जीआरपी के जवानों की नजर पड़ी, जिसके पास एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें कुल 8 लाख रुपये की नगदी मिली. जिसमें 200 नोट ₹100 के, 390 नोट 2 हजार के थे.

ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

वहीं आरोपी से इनके बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिस पर शख्स के पास मिली नगद राशि प्रथम दृष्टया कोई अपराध में संलिप्त और चोरी की राशि होने की आशंका होने के कारण इस राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर लिया गया. फिलहाल 8 लाख की राशि को लेकर नागौर के गच्छीपुरा कॉलोनी निवासी 74 साल के बुजुर्ग छगनलाल सुनार से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि लाखों की राशि किसकी है और कहा ले जाई जा रही थी.

Intro:8 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ नागौर निवासी छगनलाल को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद छगनलाल राशि के बारे में संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त कर लिया गया.


Body:जयपुर. रेलवे स्टेशन जयपुर पर जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला की राशि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से हवाला के 8 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए है. आरोपी का नाम छगनलाल है जो कि नागौर का रहने वाला है .चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में लाखों की राशि के बारे में आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.

दरअसल जीआरपी पुलिस विशेष आरपीएफ जाब्ते के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर गैस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन लीलण एक्सप्रेस से संदिग्ध व्यक्ति छगनलाल पर जीआरपी के जवानों की नजर पड़ी. जिसके पास एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें कुल 8 लाख रुपये की नगदी मिली. जिसमें 200 नोट ₹100 से 390 नोट ₹2000 के थे. जिनके बारे में शख्स से राशि के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर शख्स के पास मिली नगद राशि प्रथम दृष्टया कोई अपराध में संलिप्त व चोरी की राशि होने की आशंका होने के कारण इस राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त कर लिया गया.

फिलहाल 8 लाख की राशि को लेकर नागौर के गच्छीपुरा कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग छगनलाल सुनार से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि लाखों की राशि किसकी है और कहा ले जाई जा रही थी.

PTC- विशाल शर्मा, संवाददाता, जयपुर


Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.