जयपुर. गहलोत सरकार प्रदेश में गुरुवार यानी 18 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू करेगी. इसके लिए सहकारिता विभाग के जरिए प्रदेश में 257 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार प्रदेश में मूंगफली का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. लिहाजा काफी संख्या में किसानों ने अपनी उपज की पहचान के लिए पंजीयन कराया है.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मूंगफली की खरीद 257 खरीद केंद्रों पर की जाएगी. हालांकि अक्टूबर में ही इस खरीद के लिए किसानों ने अपना पंजीयन कराना शुरू कर दिया था. आंजना ने बताया कि इस बार मूंगफली के लिए 5500 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य घोषित किया गया है. वहीं राज्य सरकार ने 4.27 लाख मीट्रिक टन मूंगफली खरीद का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : भूखंड धारकों को राज्य सरकार देने जा रही ये बड़ी राहत, प्रस्ताव तैयार
आपको बता दें कि प्रदेश में मूंगफली की खरीद से पहले ही समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद 1 नवंबर से शुरू कर दी गई थी. वहीं अब 18 नवंबर से मूंगफली की भी सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी.