ETV Bharat / city

Garbage Free City Jaipur : निगम की टीम टिप्स लेने जाएगी पुणे, फिर होगा जयपुर को कचरा मुक्त शहर बनाने का खाका तैयार

जयपुर को गार्बेज फ्री बनाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसके लिए ग्रेटर नगर निगम की एक टीम पुणे भेजी जाएगी. ये टीम प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर जयपुर शहर को कचरा मुक्त (Garbage Free City Jaipur) बनाने की कवायद शुरू होगी.

Garbage free Jaipur
जयपुर को बनाया जाएगा गार्बेज फ्री सिटी
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर की तर्ज पर बनारस को पिंक सिटी बनाने की कवायद शुरू की है तो वहीं ग्रेटर निगम महापौर ने जयपुर को पुणे की तर्ज पर गार्बेज फ्री सिटी (Garbage Free City Jaipur) बनाने का दावा किया है. इसके लिए महापौर निगम के सफाई समिति चेयरमैन और पार्षदों को पुणे के विजिट पर भी भेजेंगी.

वाराणसी में आयोजित हुई ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर लौटी ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाबाई ने अब पूरे देश में राजधानी जयपुर को साफ सफाई में अव्वल बनाने का संकल्प लिया है. वाराणसी में मेयर कॉन्फ्रेंस (All India mayor conference in Varanasi) में देश भर की निगमों के मेयर जुटे थे. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेयरों से संवाद किया था.

क्या कहा महापौर ने...

पढ़ें: VDO Recruitment 2021: शीतकालीन अवकाश के दौरान भर्ती परीक्षा, शिक्षकों ने परीक्षा में ड्यूटी का किया विरोध

इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कचरा मुक्त शहर बनाने को लेकर तमाम मेयरों को निर्देश दिए गए. साथ ही नगर निगम पुणे के प्लान से सीख लेने की बात कही. जिसके बाद ग्रेटर नगर निगम मेयर शील धाभाई ने निगम के पार्षद, अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की एक टीम पुणे का दौरा कराने का फैसला लिया. ये टीम प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर जयपुर शहर को कचरा मुक्त बनाने की कवायद शुरू होगी. इसके लिए जो भी बजट कैलकुलेट किया जाएगा उसे केंद्र और राज्य सरकार से लाने की बात कही.

पढ़ें: Corona Cases in Rajasthan : बीते 2 महीने में कोरोना संक्रमण के 845 नए मामले, 6 मरीजों की हुई मौत

इस दौरान मेयर ने जयपुर शहर को पॉलीथिन मुक्त (Polythene free Jaipur) बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन को पूरी तरह से बैन किया जाएगा. साथ ही स्ट्रीट वेंडर के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी. ताकि स्ट्रीट वेंडर को बार-बार परेशान ना होना पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन दिए जाने का भी जिक्र किया, ताकि उनकी आजीविका चलती रहे. साथ ही मेयर ने कहा कि शहर में बीवीजी जैसी कंपनी के लिए कोई जगह नहीं है. 15 दिन का नोटिस दिया गया है, अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

पढ़ें: Congress training camp: कांग्रेस के चयनित नेताओं को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा में बनाया जाएगा दक्ष, 26 से 28 दिसंबर तक दी जाएगी ट्रेनिंग

महापौर ने बताया कि निगम एसबीएम 2.0 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए शहर में वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पर भी काम करेगा. इसके साथ ही जल्द सी एंड डी वेस्ट प्लांट भी तैयार किया जा रहा है. महापौर ने मेयर कॉन्फ्रेंस का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और ये रंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपने शहर बनारस का रंग भी गुलाबी करवाना शुरू कर दिया है.

जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर की तर्ज पर बनारस को पिंक सिटी बनाने की कवायद शुरू की है तो वहीं ग्रेटर निगम महापौर ने जयपुर को पुणे की तर्ज पर गार्बेज फ्री सिटी (Garbage Free City Jaipur) बनाने का दावा किया है. इसके लिए महापौर निगम के सफाई समिति चेयरमैन और पार्षदों को पुणे के विजिट पर भी भेजेंगी.

वाराणसी में आयोजित हुई ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर लौटी ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाबाई ने अब पूरे देश में राजधानी जयपुर को साफ सफाई में अव्वल बनाने का संकल्प लिया है. वाराणसी में मेयर कॉन्फ्रेंस (All India mayor conference in Varanasi) में देश भर की निगमों के मेयर जुटे थे. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेयरों से संवाद किया था.

क्या कहा महापौर ने...

पढ़ें: VDO Recruitment 2021: शीतकालीन अवकाश के दौरान भर्ती परीक्षा, शिक्षकों ने परीक्षा में ड्यूटी का किया विरोध

इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कचरा मुक्त शहर बनाने को लेकर तमाम मेयरों को निर्देश दिए गए. साथ ही नगर निगम पुणे के प्लान से सीख लेने की बात कही. जिसके बाद ग्रेटर नगर निगम मेयर शील धाभाई ने निगम के पार्षद, अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की एक टीम पुणे का दौरा कराने का फैसला लिया. ये टीम प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर जयपुर शहर को कचरा मुक्त बनाने की कवायद शुरू होगी. इसके लिए जो भी बजट कैलकुलेट किया जाएगा उसे केंद्र और राज्य सरकार से लाने की बात कही.

पढ़ें: Corona Cases in Rajasthan : बीते 2 महीने में कोरोना संक्रमण के 845 नए मामले, 6 मरीजों की हुई मौत

इस दौरान मेयर ने जयपुर शहर को पॉलीथिन मुक्त (Polythene free Jaipur) बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन को पूरी तरह से बैन किया जाएगा. साथ ही स्ट्रीट वेंडर के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी. ताकि स्ट्रीट वेंडर को बार-बार परेशान ना होना पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन दिए जाने का भी जिक्र किया, ताकि उनकी आजीविका चलती रहे. साथ ही मेयर ने कहा कि शहर में बीवीजी जैसी कंपनी के लिए कोई जगह नहीं है. 15 दिन का नोटिस दिया गया है, अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

पढ़ें: Congress training camp: कांग्रेस के चयनित नेताओं को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा में बनाया जाएगा दक्ष, 26 से 28 दिसंबर तक दी जाएगी ट्रेनिंग

महापौर ने बताया कि निगम एसबीएम 2.0 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए शहर में वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पर भी काम करेगा. इसके साथ ही जल्द सी एंड डी वेस्ट प्लांट भी तैयार किया जा रहा है. महापौर ने मेयर कॉन्फ्रेंस का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और ये रंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपने शहर बनारस का रंग भी गुलाबी करवाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.