ETV Bharat / city

Exclusive Interview: नवनिर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा- जयपुर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगी प्राथमिकता - rajasthan bjp news

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की सौम्या गुर्जर महापौर का चुनाव जीत चुकी हैं. सौम्या गुर्जर को 88 भाजपा और 9 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला है. सौम्या गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं और भाजपा में अंदरूनी नाराजगी को लेकर अपनी बात रखी.

mayor election,  soumya gurjar
नवनिर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर इंटरव्यू
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 11 माह बाद सरकार बनी है. ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की सौम्या गुर्जर नई महापौर चुनी गई हैं. तमाम अटकलों के बाद सौम्या गुर्जर ने न केवल 88 भाजपा पार्षदों बल्कि 9 निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सौम्या ने कहा कि उनके निर्वाचन को लेकर पार्टी में ना कोई पहले मतभेद था और ना ही अब कोई नाराजगी है. सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे और शहर में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.

भाजपा की सौम्या गुर्जर को 97 पार्षदों का समर्थन मिला

पढ़ें: EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

सौम्या गुर्जर ने कहा की दीवाली के बाद में जल्द ही शहरी सरकार की कैबिनेट मतलब नगर निगम ग्रेटर की संचालन समितियों का गठन किया जाएगा. उनकी प्राथमिकता जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नागरिकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है. इसके लिए नगर निगम न केवल संसाधन जुटाएगी बल्कि इसका भरपूर उपयोग भी करेगी ताकी शहर वासियों को समस्या न उठानी पड़े.

पारदर्शी प्रशासन देना रहेगा उद्देश्य

सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम में जिस प्रकार के हालात हैं वो किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में वह निगम प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के काम करेंगी ताकि जनता के सभी काम पारदर्शिता के साथ पूरे हों. गुर्जर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन दिया है, ठीक उसी प्रकार वह जयपुर ग्रेटर नगर निगम में प्रशासन देने का प्रयास करेंगी.

पढ़ें: जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

अनुभवी और युवाओं का अच्छा कॉबिंनेशन

इस बार जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अनुभवी युवा और महिलाओं का अच्छा कॉबिंनेशन मिला है ये कहना है सौम्या गुर्जर का. उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में अनुभवी पार्षद भी जीत कर आए हैं तो युवा और महिला पार्षद भी जीते हैं. सबको साथ में लेकर और अनुभवी पार्षदों का मार्गदर्शन प्राप्त करके काम किया जाएगा. सौम्या गुर्जर ने इस दौरान यह भी कहा कि उन पर विश्वास जताने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित उन तमाम शहर वासियों का भी दिल से आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उनपर विश्वास जताया और उनका साथ दिया.

नाराजगी और मनमुटाव न पहले था, न अब है

वहीं महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के भीतर उपजे विवाद और मनमुटाव से जुड़े सवाल पर सौम्या गुर्जर ने साफ तौर पर कहा कि इस मसले पर न तो पहले पार्टी के भीतर कोई नाराजगी या मनमुटाव था और न अब है. सौम्या के अनुसार वह सब को साथ में लेकर और सबके साथ मिलकर काम करेंगी.

दीवाली के बाद बनेगी कैबिनेट

महापौर सौम्या गुर्जर के अनुसार अभी उन्होंने महापौर पद की शपथ ली है और दीवाली के बाद वे चाहेंगी कि जल्द से जल्द नगर निगम की संचालन समितियों का गठन किया जाए ताकी शहर के रुके हुए विकास के कामों को फिर से गति मिल सके.

जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 11 माह बाद सरकार बनी है. ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की सौम्या गुर्जर नई महापौर चुनी गई हैं. तमाम अटकलों के बाद सौम्या गुर्जर ने न केवल 88 भाजपा पार्षदों बल्कि 9 निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सौम्या ने कहा कि उनके निर्वाचन को लेकर पार्टी में ना कोई पहले मतभेद था और ना ही अब कोई नाराजगी है. सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे और शहर में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.

भाजपा की सौम्या गुर्जर को 97 पार्षदों का समर्थन मिला

पढ़ें: EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

सौम्या गुर्जर ने कहा की दीवाली के बाद में जल्द ही शहरी सरकार की कैबिनेट मतलब नगर निगम ग्रेटर की संचालन समितियों का गठन किया जाएगा. उनकी प्राथमिकता जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नागरिकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है. इसके लिए नगर निगम न केवल संसाधन जुटाएगी बल्कि इसका भरपूर उपयोग भी करेगी ताकी शहर वासियों को समस्या न उठानी पड़े.

पारदर्शी प्रशासन देना रहेगा उद्देश्य

सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम में जिस प्रकार के हालात हैं वो किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में वह निगम प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के काम करेंगी ताकि जनता के सभी काम पारदर्शिता के साथ पूरे हों. गुर्जर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन दिया है, ठीक उसी प्रकार वह जयपुर ग्रेटर नगर निगम में प्रशासन देने का प्रयास करेंगी.

पढ़ें: जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

अनुभवी और युवाओं का अच्छा कॉबिंनेशन

इस बार जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अनुभवी युवा और महिलाओं का अच्छा कॉबिंनेशन मिला है ये कहना है सौम्या गुर्जर का. उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में अनुभवी पार्षद भी जीत कर आए हैं तो युवा और महिला पार्षद भी जीते हैं. सबको साथ में लेकर और अनुभवी पार्षदों का मार्गदर्शन प्राप्त करके काम किया जाएगा. सौम्या गुर्जर ने इस दौरान यह भी कहा कि उन पर विश्वास जताने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित उन तमाम शहर वासियों का भी दिल से आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उनपर विश्वास जताया और उनका साथ दिया.

नाराजगी और मनमुटाव न पहले था, न अब है

वहीं महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के भीतर उपजे विवाद और मनमुटाव से जुड़े सवाल पर सौम्या गुर्जर ने साफ तौर पर कहा कि इस मसले पर न तो पहले पार्टी के भीतर कोई नाराजगी या मनमुटाव था और न अब है. सौम्या के अनुसार वह सब को साथ में लेकर और सबके साथ मिलकर काम करेंगी.

दीवाली के बाद बनेगी कैबिनेट

महापौर सौम्या गुर्जर के अनुसार अभी उन्होंने महापौर पद की शपथ ली है और दीवाली के बाद वे चाहेंगी कि जल्द से जल्द नगर निगम की संचालन समितियों का गठन किया जाए ताकी शहर के रुके हुए विकास के कामों को फिर से गति मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.