जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने सोमवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र में दौरा किया. मालवीय नगर जोन के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए महापौर ने अधिकारियों से हर वार्ड में जन उपयोगी एक नया कार्य करवाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. खास बात ये रही कि सोमवार को हुए दौरे में उप महापौर, निगम समितियों के चेयरमैन और मालवीय नगर के क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे.
पढे़ं: जयपुर ग्रेटर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का 'फैसला ऑन द स्पॉट' अभियान
महापौर शील धाभाई ने वार्ड 129 में जयपुरिया अस्पताल के पास नाली, सीवरेज मरम्मत कार्य करवाने और रोड पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए. वहीं सेक्टर 14 के बड़े नाले की टूटी हुई दीवार की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए. महापौर ने गांधी गृह की सफाई करवाकर उसे उपयोगी बनाने और उसका गेट मेन रोड की तरफ खुलवाने के निर्देश दिए. साथ में सेक्टर 3 के सामुदायिक केंद्र को दुरुस्त करवाने के लिये अगले 2 दिन में सामुदायिक केंद्र की मरम्मत और नवीनीकरण का एस्टीमेट बनाकर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए.
महापौर ने अपने दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में एक जन उपयोगी कार्य करवाने का प्रस्ताव तैयार करवाएं और उसे तत्काल शुरू करवाएं. ये कार्य ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी हो. इससे पहले विधायक कालीचरण सराफ के साथ महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड 126 में राशन किट भी वितरित किए.
हेरिटेज नगर निगम को मिलेगी जेटिंग मशीनों की सौगात
उधर, हेरिटेज नगर निगम में सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को 20 नई जेटिंग मशीन का लोकार्पण किया जाएगा. ये जेटिंग मशीन छोटी और थ्री इन वन होंगी. जो तंग गलियों में भी सीवरेज मैनहोल की सफाई करने के लिए उपयुक्त होगी. मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और महापौर मुनेश गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि इन जेटिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए सौंपेंगे.