जयपुर. राजधानी जयपुर की सड़कों पर अब गुलाबी सेना नजर आएगी. शहर को स्वच्छ बनाने में भूमिका अदा कर रही महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाभाई ने ड्रेस कोड निर्धारित किया है. महिला सफाई कर्मचारियों को जल्द गुलाबी साड़ी उपलब्ध कराई जाएगी.
महापौर शील धाभाई मंगलवार को दूसरे दिन भी मालवीय नगर जोन में दौरा करने पहुंची. यहां सीवर और नालों की अधूरी सफाई को लेकर महापौर ने नाराजगी जताई और बुधवार को ही इनकी उचित सफाई कराने के निर्देश दिए. दौरे के दौरान उन्होंने टोंक रोड पर अवैध रूप से लगाए गए थड़ी, ठेलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर विजिलेंस टीम ने हाथों-हाथ कार्रवाई भी की. वहीं महापौर ने सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उनके कार्य के प्रति आभार जताया.
साथ ही महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करते हुए, गुलाबी साड़ी उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है. इस नाम को सार्थक करते हुए उनके पिछले कार्यकाल में सभी महिला सफाई कर्मचारी गुलाबी साड़ी पहनती थी. जिससे बाहर से आने वाले लोग समझ जाते थे कि इन्हीं कर्मचारियों की बदौलत जयपुर आज क्लीन सिटी है. ऐसे में अब दोबारा महिला सफाई कर्मचारियों को गुलाबी साड़ी उपलब्ध कराई जाएगी.
शील धाभाई ने उप महापौर पुनीत कर्णावट के साथ उनके वार्ड का भी दौरा किया और उचित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए. आपको बता दें कि महापौर बीते 3 दिन से फैसला ऑन द स्पॉट अभियान के तहत नियमित क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.