ETV Bharat / city

ग्रेटर नगर निगम ने शुरू किया कोविड हेल्पलाइन नंबर, उपलब्ध कराई जाएंगी ये सेवाएं

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उससे होने वाली मौत के आंकड़े को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम प्रशासन ने कोविड हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. इस पर शहर वासियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा. ये सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

jaipur news , covid helpline number
ग्रेटर नगर निगम ने शुरू किया कोविड हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम द्वारा डेडीकेटेड कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला लिया गया था, जिसे शनिवार को जारी किया गया है. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल को महापौर ने रिसीव कर समस्या सुनी और उसका तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नगर निगम ने शुरू किया कोविड हेल्पलाइन नंबर

महापौर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर संबंधित व्यक्ति को पांच तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी, कंटेनमेंट एरिया सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेडिंग, कोरोना गाइडलाइन की वायलेशन करने वालों की शिकायत, कोविड से मरने वालों के लिए अस्पताल से मोक्ष धाम तक निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. निगम प्रशासन द्वारा इसके लिए चीफ हेल्थ ऑफिसर, डिप्टी कमिश्नर स्वास्थ्य, हेड क्वार्टर रेवेन्यू ऑफिसर, सभी जोन के उपायुक्त और डिप्टी कमिश्नर गैराज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 3 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं

वहीं एडिशनल कमिश्नर ब्रजेश चांदोलिया इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने ग्रेटर नगर निगम के कोविड हेल्प लाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि 0141-2742181 और 2747400 आम जनता फोन कर, नगर निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकेगी.

जयपुर. एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम द्वारा डेडीकेटेड कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला लिया गया था, जिसे शनिवार को जारी किया गया है. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल को महापौर ने रिसीव कर समस्या सुनी और उसका तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नगर निगम ने शुरू किया कोविड हेल्पलाइन नंबर

महापौर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर संबंधित व्यक्ति को पांच तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी, कंटेनमेंट एरिया सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेडिंग, कोरोना गाइडलाइन की वायलेशन करने वालों की शिकायत, कोविड से मरने वालों के लिए अस्पताल से मोक्ष धाम तक निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. निगम प्रशासन द्वारा इसके लिए चीफ हेल्थ ऑफिसर, डिप्टी कमिश्नर स्वास्थ्य, हेड क्वार्टर रेवेन्यू ऑफिसर, सभी जोन के उपायुक्त और डिप्टी कमिश्नर गैराज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 3 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं

वहीं एडिशनल कमिश्नर ब्रजेश चांदोलिया इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने ग्रेटर नगर निगम के कोविड हेल्प लाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि 0141-2742181 और 2747400 आम जनता फोन कर, नगर निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.