जयपुर. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा भले ही हो गया हो, लेकिन इस पर सियासत अब भी जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि नड्डा जी राजस्थान में भाजपा का फैला हुआ रायता समेटने आए थे, लेकिन यह और फैल गया. राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद डोटासरा में यह बात कही.
डोटासरा ने कहा कि नड्डा जी आने की तैयारी को लेकर भाजपा ने काफी मेहनत की, लेकिन जब नड्डा जी आए तो रायता समेटने की जगह ये और फैल गया. डोटासरा ने कहा कि मैडम जी ने हाथ पकड़ कर एक दूसरे के नजदीक लगाने की कोशिश की, लेकिन इसमें भी धक्का देकर एक को पीछे धकेला गया और एक को आगे लेकर आया गया. साथ ही यह भी कहा कि तस्वीरें बताती हैं कि पूनिया जी वसुंधरा जी को परोस रहे हैं, लेकिन वसुंधरा जी मना कर रही हैं. यदि एकजुट थे तो ले लेती वसुंधरा जी.
पढ़ें- बजट सत्र LIVE : सदन की कार्यवाही जारी, देखें सभी अपडेट
डोटासरा ने कहा कि आप ही देख रहे हैं गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया व वसुंधरा जी के किस प्रकार की गतिविधियां हैं, लेकिन फिर भी एकजुटता का संदेश दिया गया. उसका कुछ असर दिखता नहीं. डोटासरा ने कहा कि जेपी नड्डा तो उतना ही कहते हैं जिसका फायदा मोदी और शाह को मिले.
कांग्रेस के किसान सम्मेलन में लाखों की भीड़
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद डोटासरा ने यह भी कहा कि चित्तौड़गढ़ की किसान सभा में एक लाख से ऊपर भीड़ थी और श्री डूंगरगढ़ में 50,000 से ज्यादा, क्योंकि किसान कांग्रेस के साथ हैं.