जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि आपसी कलह के कारण 6 महीने में ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिर जाएगी. इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि जो हालात राजस्थान में 4 महीने पहले बने थे, वैसे ही फिर बन सकते हैं और गहलोत सरकार पर कोई मुसीबत आ सकती है.
गुलाबचंद कटारिया के बयान को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की बदजुबानी है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार लोकतांत्रिक और चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है. उसी के तहत अपने दिल्ली के आलाकमान को खुश करने के लिए नेता बयानबाजी कर रहे हैं.
पढ़ें- आपसी कलह से कुछ माह में ही राजस्थान में गिरेगी कांग्रेस सरकार: गुलाबचंद कटारिया
डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को तो नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष पद पर एक्सटेंशन पाने के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे आने वाले पंचायती राज और निकाय चुनाव हो या फिर 2 सीटों पर उपचुनाव, कांग्रेस पार्टी इनमें जीत दर्ज करेगी. भाजपा तो आंतरिक कलह से लड़ रही है, जिसका उदाहरण सबके सामने है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति में विश्वास करती है, जबकि कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अपने सरकार होने का गलत फायदा उठाती तो निगम चुनाव में एक भी निगम में भाजपा का महापौर नहीं बनता, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है.